श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति का 66 वां दशहरा
बैतूल-Ravan Dahan Video – दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के द्वारा इस साल 66 वां दशहरा मनाया गया । लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक शामिल हुए ।
गंज क्षेत्र में स्थित पंजाबी समाज के मंदिर से शोभा यात्रा शुरू हुई जिसमें भगवान श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की शोभायात्रा के साथ विजय जुलूस निकाला गया। शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यह शोभायात्रा लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में पहुंची । इस मौके पर भगवान राम लक्ष्मण और हनुमान जी को अतिथियों के द्वारा माला पहनाकर उनकी पूजा अर्चना की गई।
मंच पर राम और रावण के बीच संवाद हुआ और इसके बाद दोनों के बीच युद्ध हुआ युद्ध में रावण के वध के बाद भगवान राम और लक्ष्मण ने मंच से मैदान में जाकर रावण और कुंभकरण के पुत्रों का दहन किया । इस साल समिति ने 55 फीट ऊंचे रावण और 50 फीट ऊंचे कुंभकरण के पुतले निर्माण कराए थे ।
दशहरा कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास उइके, विधायक निलय डागा, विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ,पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल , कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस,पूर्व विधायक अलकेश आर्य,एडिशनल एसपी नीरज सोनी ,तहसीलदार प्रभात मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।
दशहरा देखने के लिए दर्शकों से स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था ।
ड्रोन के माध्यम से पुलिस रख रही है सख्त निगरानी
पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न भीड़भाड़ वाले इलाकों मैं ड्रोन के माध्यम से सघन चेकिंग की जा रही है आज दुर्गा विसर्जन स्थलों में असामाजिक तत्वों में नजर रखने एवं किसी भी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर वीडियो फुटेज बनाएं
रावण दहन स्टेडियम में उड़ा पुलिस का ड्रोन
शहर के बीचो बीच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में रावण एवं मेघनाथ के पुतले का दहन एवं रामलीला के आयोजन के दौरान शहर के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया पुलिस ने स्टेडियम के चारों ओर ड्रोन के माध्यम से सतत निगरानी रखी इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी शहर के सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विशेष टीम का गठन कर जिसमें उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी एसआई नवीन सोनकर आरक्षक दीपेंद्र साइबर एक्सपर्ट आरक्षक कन्हैया रघुवंशी को लगाया है साथी कंट्रोल रूम में सीसीटीवी से निगरानी करने साइबर सेल प्रभारी राजेंद्र राजवंशी को लगाया है।