Ration Card: अब गेंहू-चावल के साथ साथ कम दाम में मिलेंगे ये 39 चीज़े, अब होगी राशन कार्डधारकों की बल्ले-बल्ले,

By
On:
Follow Us

Ration card New Update: अगर आप राशन कार्डधारक है तो ये खबर आपके लिए काफी कीमती साबित हो सकती है। इस समय सरकार राशन कार्डधारकों को झोली भर रही हैं। आपको बता दें उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राशन कार्डधारकों को रोज मर्रा में इस्तेमाल करने वाली चीजें दे रही हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने लिस्ट भी तैयार कर ली है। ये सारा सामान उन रास्तों की दुकानों पर मिलेगा जहां से भारी वाहनों का आना जाना होगा। इस बारे में खाद्य एवं रसीद विभआग ने शासनादेश जारी किया है। Ration card New Update इसमें कहा गया है कि इन वस्तुओं की क्वालिटी दी जाएगी। डिपार्टमेंट एक उच्चस्तरीय समिति बनाएगा। जो कि इन सामान की मात्राओं को कम या फिर ज्यादा करने के बारे में निर्णय करेगी।

यह भी पढ़े – Today Gold Rate: सोने की कीमत सातवें आसमान से आई निचे, सोना ग्राहकों की लगी लॉटरी,

Ration card New Update

सरकार के द्वारा राशन कार्डधारकों को डेली उपयोगी वस्तुएं दी जा रही हैं। Ration card New Update इसमें दूध, बिस्कट, ब्रेड, गुड, घी, नमकीन, सूखे मेवे, मिठाई पैक्ड, दूध से बने उत्पाद, बिस्कट, जमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, दर्पण, झाडू, पोछा, ताला, छाता, मसाले, दूध पाउडर, बच्चो के कपड़े, राजमा, बर्तन धोने वाला साबुन, इलेक्ट्रिक सामान, टार्च, दीवार घड़ी, माचिस, नायलान व जूट की रस्सी, प्लास्टिक पानी पाइप, प्लास्टिक बाल्टी मग व छलनी, नकोट, वाल हैंगर, टूथब्रश, डिटर्जेंट पाउडर, मच्छररोधी अगरबत्ती आदि।

  • वहीं मिठाई साबुन, दूध पाउडर आदि सब इन दुकानों पर मिलेगा।
  • इन सभी चीजों की क्लीलिटी पर ध्यान रखा जाएगा।
  • स्वास्थ्य संबधी वस्तुए भी मिलेंगी।
  • बाथरूम क्लीनर, शेविंग किट, हैंडवाश, बेबी केयर प्रोडक्ट आदि मिलेंगे।

यह भी पढ़े – Rupali Barua: कौन हैं रुपाली बरुआ? जिनके प्यार में पागल हुए 60 साल के आशीष विद्यार्थी

राशन की दुकानों पर मिलता है ये सामान

इस समय राशन की दुकानों पर गेंहूं, चावल, दाल, आटा, चीनी, खाद्य तेल, मिट्टी का तेल, मोटा आनाज, साबुन, चाय, नमक, ओआरएस, सेनटरी पैड आदि।

Leave a Comment