Ratan Tata के इस इंस्टाग्राम पोस्ट ने जीता लोगो का दिल, जानिए ऐसा क्या है खास,

By
On:
Follow Us

Ratan Tata Viral News – रतन टाटा का बचपन से ही कुत्तों से एक अलग तरह लगाव रहा है। आपको शायद याद होगा कि रतन टाटा ने अपने बीमार कुत्ते के देखभाल के लिए ब्रिटेन के शाही परिवार से मिलने वाला सम्मान भी नहीं लिया था। अब फिर से उनका यह प्यार एक बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनका जो पोस्ट वायरल हो रहा है उसमें रतन टाटा एक कुत्ते के मालिक को खोज रहे हैं, जो उन्हें सायन अस्पताल में मिला।

ये भी पढ़े – Bachhe Ka Video – बच्चे ने बनाया ना पड़ने के लिए गजब का बहाना, लोगों को बच्चे पर आई दया,

पोस्ट में रतन टाटा ने क्या लिखा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रतन टाटा ने एक पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो गया है। इस पोस्ट में वे एक कुत्ते के मालिक को ढूंढ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘मेरे कार्यालय को कल रात मुंबई के सायन अस्पताल में एक खोया हुआ कुत्ता मिला है। यदि आप उसके मालिक हैं या आपके पास उसके उसके मालिक की कोई जानकारी है तो साक्ष्य के साथ हमें reportlostdog@gmail.com पर जानकारी उपलब्ध कराएं। इस दौरान वह हमारी देखभाल में है और उसके घावों का इलाज किया जा रहा है।’

ये भी पढ़े – Motorola E13 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेंगे ये धसू फीचर्स, जाने कीमत,

एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे

रतन टाटा के इस पोस्ट को लोग खूब शेयर और लाइक कर रहे हैं। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 10 लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोगों ने रतन टाटा के इस प्रयास की जमकर तारीफ की है। एक शख्स ने लिखा- एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे। तो एक दूसरे शख्स ने कहा- सर आपको 21 तोपों की सलामी है।