Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ratan Tata Simi Garewal – फोटो में दिख रही छोटी सी बच्ची कर चुकी है Ratan Tata को डेट, रह चुकी हैं मशहूर अदाकारा  

By
On:

Ratan Tata Simi Garewalइंटरनेट एक ऐसी दुनिया है जहा पुरानी से पुरानी फोटो निकल जाती है ऐसे में इनके साथ रोचक कहानियां भी निकल कर सामने आती हैं। जैसा की इन दिनों एक खबर जम कर चर्चा में बनी हुई हैं जहाँ एक छोटी सी बच्ची की तस्वीर वायरल हो  रही हैं जिसे बताया जा रहा है की अपने समय में फोटो में नजर आ रही इस अदाकारा ने Ratan Tata को डेट किया है।  अब तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची आखिर कौन है आइए जानते हैं। 

रह चुकी हैं मशहूर अदाकारा(Ratan Tata Simi Garewal

अगर नहीं पहचान पाए तो बता दें कि फोटो में नजर आने वाली बच्ची और कोई नहीं बल्कि अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रह चुकीं सिमी ग्रेवाल हैं. सिमी ग्रेवाल ने एक समय में रतन टाटा को डेट किया था. दोनों काफी सालों तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहे थे और शादी भी करना चाहते थे, लेकिन किसी कारणवश ऐसा हो नहीं पाया. एक बार जब रतन टाटा सिमी के टॉक शो में पहुंचे थे, तब भी उन्होंने कहा था कि उनकी शादी कई बार होते-होते रह गई है. वहीं, सिमी ग्रेवाल की एक शादी होने के बाद और दूसरी बार सच्चा प्यार मिलने के बाद भी एक्ट्रेस अकेली रहीं.

सिम्मी ग्रेवाल ने इनसे की शादी(Ratan Tata Simi Garewal

सिमी ग्रेवाल की पहली शादी रवि मोहन से हुई थी. कहते हैं कि तीन महीने के लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी कर ली थी. ऐसे में कुछ सालों में ही यह रिश्ता टूट गया. इतना ही नहीं, शादी से पहले 17 साल की उम्र में सिमी ग्रेवाल ने जामनगर के महाराजा को भी डेट किया था. सिमी की लाइफ में मंसूर अली खान पटौदी भी आए थे, लेकिन शर्मिला टैगोर की वजह से दोनों का यह रिश्ता टूट गया. बात करें वर्तमान की तो सिमी आज भी अकेली हैं. 

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News