Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Rat Snake Video – लड़की ने निडरता से किया Saanp Ka Rescue 

By
On:

दुकान में घुस गया था 5 फीट लंबा Rat Snake  

Rat Snake Videoसांप एक ऐसा जीव है जो खुद को सुरक्षित रखने रहवासी इलाके में आसरा ले लेता है लेकिन जब कभी किसी का इनसे सामना हो जाता है तो उसके हाथ पैर फूल जाते हैं। यूँ तो साँपों से जुड़े वीडियो देखना लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद करते हैं यही कारण है की सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो जो की रैट स्नेक से जुड़ा हुआ है जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक लड़की ने बड़ी निडरता से दुकान में घुसे रैट स्नेक का रेस्क्यू(Saanp Ka Rescue) कर लिया। 

रैट स्नेक का रेस्क्यू | Rat Snake Video 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस  वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे एक विशाल रैट स्नैक (Rat Snake) एक स्टोर के अंदर घुस गया और देखते ही देखते लोगों में खौफ पैदा कर दिया. इस बीच घबराए दुकानदार भी इधर-उधर भागते नजर आए, लेकिन इस बीच सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एक महिला ने बिना डरे ही विशाल सांप की पूंछ पकड़कर उसे हवा में लटका दिया. सांप के रेस्क्यू का यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Rat Snake Video 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर shweta_wildliferescuer नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. 12 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 25 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 2 मिलियन से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा जा चुका है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News