Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

यादव समाज को एकजुट करने राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना का अभियान तेज

By
On:

खबरवाणी

यादव समाज को एकजुट करने राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना का अभियान तेज

धपाड़ा में हुए सम्मेलन में पवन यादव बोले, हर गांव से बनेगी 20 सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम

भौंरा । राष्ट्रीय यदुवंशम् सेना द्वारा चलाए जा रहे।यादव जोड़ो अभियान के तहत रविवार को जिले के धपाड़ा गांव स्थित यदुकुल शिरोमणि संत सिंगाजी महाराज मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत सिंगाजी महाराज और भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों तथा शंखनाद से हुआ। सभा में यादव समाज के शैक्षणिक, आर्थिक एवं राजनीतिक उत्थान को लेकर सार्थक चर्चा की गई। समाज के प्रत्येक ब्लॉक में भवन निर्माण और नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने पर जोर दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर पवन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारे मुखिया मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने अपने पुत्र का विवाह सामूहिक सम्मेलन में कर समाज को प्रेरणादायी संदेश दिया है। आज हमें उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए समाज के एकता और अनुकरण का उदाहरण प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि संगठन का लक्ष्य देश के हर गांव से 20 सक्रिय सदस्यों की टीम बनाकर समाज को मजबूत आधार देना है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक दल यादव समाज को केवल वोटबैंक के रूप में देखते हैं, जबकि हमारा उद्देश्य समाज को उसकी संख्या बल के अनुरूप हर क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व दिलाना है। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि व्यक्तिगत मतभेदों को भूलकर मान, सम्मान और स्वाभिमान के लिए एक मंच पर एकजुट हों।
कार्यक्रम में संगठन की ग्राम कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से हरिनारायण यादव को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सुरेंद्र यादव उपाध्यक्ष, चेतराम यादव कोषाध्यक्ष, प्रेमनारायण यादव प्रभारी, शिवनारायण यादव सह प्रभारी, संजू यादव, विजय यादव और अरुण यादव को सचिव बनाया गया। वहीं नीरज यादव को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में उमेश यादव, राजेश यादव, सुभाष यादव, संजय यादव, शरद यादव, हरिश यादव, हरिप्रसाद यादव, संतोष यादव, दीपेंद्र यादव और रोहित यादव को सम्मिलित किया गया। संगोष्ठी में मध्य प्रदेश युवा अध्यक्ष नारायण यादव, ग्रामीण जिला अध्यक्ष संतोष यादव, जिला सचिव सुरेश यादव, शिवनारायण यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News