खबरवाणी
आईसर ट्रक में हो रही गोवंश तस्करी राष्ट्रीय हिंदू सेना एवं पुलिस ने पकड़ा
10 किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ा 30 नग गोवंश से भरा आईसर ट्रक 4 गोवंश की दम घुटने से मौत
3 गोवंश तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बैतूल बाजार थाना में एफआईआर दर्ज
राष्ट्रीय हिन्दू सेना जिला संयोजक लगता लतेन्द्र यादव ने बताया की रात्रि क़रीब 4 बजें सुचना प्राप्त हुई थी की एक सफ़ेद कलर के आईसर ट्रक वाहन क्रमांक MH.40.CT.3704 बड़ी तेज़ रफ़्तार से भोपाल की ओर से बैतूल की तरफ़ आ रहा है जिससे गोवंश भरे होने की संभावना है जिसकी सूचना पर सक्रिय हो कर तत्काल गोवंश तस्करी की सूचना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय व्दारा कंट्रोल रूम एवं पाठर चोकी प्रभारी व बैतूल बाजार थाना प्रभारी को दी गई थी सभी संगठन और पुलिस की टीम सक्रिय हुई और गोवंश से भरी गाड़ी को पकड़ने के लिए योजनाबद्ध तरीक़े से पकड़ने नेशनल हाईवे पर खड़े हुए
प्रदेश संयोजक पवन मालवीय ने बताया की- सुचना के आधार बैतूल बाजार पुलिस की सहायता से आईसर ट्रक को नेशनल हाईवे फोरलेन बैतूल बाजार के समीप एलबी लान के पास रोका गया जिसमें 3 लोग मौजूद थे जिससे ट्रक चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक के अंदर गोवंश को भरा हुआ है पुलिस ने तीनों गोवंश तस्करों को गिरफ्तार कर गोवंश से भरी गाड़ी को ज़ब्त कर ली गई और ट्रक पर डले फटे को हटाया देखा गया तो ट्रक के अंदर बड़ी संख्या अमानवीय तरीक़े से कुरता पुवक गिनती करने पर 30 नग गोवंश भरे हुए थे
युवा जिला संयोजक नवीन पटेल ने बताया कि- आईसर ट्रक के उपर त्रिपाल ठका हुआ था जब ट्रक की पुलिस की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर पटिया के पाटेसन में छुपा कर कुरता पूवक बड़े पैमाने में ठूँस ठूँस कर गोवंश के चारों पेरो को एक दुसरे गोवंश से बाँधकर भुके पासे भरे हुए थे
संगठन के सदस्य सोनू यादव ने बताया कि- गोवंश तस्करी करते पकड़ाए गोवंश तस्करों ने पूछताछ में बताया की यह गोवंश को भोपाल से लगे तेंदूखेड़ा क्षेत्र के जंगल से भरकर महाराष्ट्र के अमरावती कत्लखाने ले जाया जा रहा था जिन्हें हमारे मालिक अतिक खान निवासी भोपाल के कहने पर ले जाया जा रहा था
प्रखंड अध्यक्ष सौमेश सोनी ने बताया की – गोवंश तस्करी करते पकड़े गए आरोपी मे मुबीन खान पिता मुहब्बत सिद्दीक निवासी करोद भोपाल,नरेन्द्र अहरवार पिता रामनाथन निवासी लमाखोडा भोपाल , जमील नसीब निवासी राजगढ़ भोपाल मौजूद आईसर ट्रक भरे हुए सभी गोवंश को सुरक्षित पुलिस की मौजूदगी में राष्ट्रीय हिन्दू सेना के सदस्यों ने त्रिवेणी गोशाला में सुरक्षित रखा गया जहां मर्त 4 नग गोवंश का पशु डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम कर शव का अंतिम किया गया और अन्य घायल गोवंश का उपचार किया जा रहा है
उपस्थित- ज़िलाध्यक्ष अनुज राठौर, तहसील संयोजक संदीप मालवीय, तहसील उपाध्यक्ष राहुल खवादे,प्रखंड अध्यक्ष सोमेश सोनी,नगर अध्यक्ष शनि साहू,तहसील युवा सह महामंत्री सोनू खवादे,जिला महामंत्री अमित यादव





