Animal Movie से आया एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक
Rashmika Mandanna – साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक Rashmika Mandanna अपनी क्यूटनेस से तो सभी का दिल जीतती ही हैं। तो वहीं अपनी एक्टिंग से भी फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं। अगर हम बात करें Rashmika Mandanna की नई फिल्म की तो आने वाले समय में Rashmika बॉलीवुड के फेमस स्टार रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में काम करते हुए नजर आएंगी। फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन देखने मिलेगा। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनाई जा रही इस फिल्म में रणबीर का अब तक का सबसे खतरनाक लुक देखने को मिलने वाला है। रणबीर के लुक के जो पोस्टर सामने आए हैं, उसे देखकर फैंस हैरान हो गए हैं।
- ये भी पढ़ें :- Jute Me Saanp – जूते में छिपे Saanp ने उड़ाए होश
फिल्म के पोस्टर हुए आउट | Rashmika Mandanna
एकाएक फिल्म के पोस्टर जारी किए गए हैं जिसमे सबसे पहले रणबीर कपूर का रफ़ लुक पोस्टर में दिखाया गया जिसमे वो काफी खतरनाक नजर आ रहे हैं। उसके बाद अनिल कपूर का लुक भी सामने आया। और अब फिल्म की एक्ट्रेस लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक भी आउट कर दिया गया है, जो बहुत ही शानदार है।
Your Geetanjali. ❤️#Animal #AnimalTeaserOn28thSept#AnimalTheFilm #AnimalOn1stDec@AnimalTheFilm @AnilKapoor #RanbirKapoor @thedeol @tripti_dimri23 @imvangasandeep #BhushanKumar @VangaPranay @MuradKhetani #KrishanKumar @anilandbhanu @VangaPictures @Cine1Studios @TSeries… pic.twitter.com/AGhexxDIHn
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) September 23, 2023
एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया अपना लुक
एक्ट्रेस ने ट्विटर हैंडल से ‘एनिमल’ से अपना लुक शेयर किया है। इस पोस्टर में उन्हें साड़ी पहने हुए बालों का जुड़ा बनाएं, माथे पर टिकी लगाए, मुस्कुराते हुए सिंपल सोबर अवतार में देखा जा सकता है। इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा “मिलिए गीतांजलि से।” यानी अपनी इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक और करैक्टर का नाम दोनों ही फैंस के साथ साझा कर दिया है। लाल और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन की खूबसूरत साड़ी में रश्मिका का हल्का मुस्कुराता हुआ यह लुक बहुत ही शानदार लग रहा है। उनकी यह सादगी हर किसी का दिल जीत रही है और फैंस इसे बहुत पसंद कर रहे हैं।
Animal Teaser | Rashmika Mandanna
मेकर्स टीजर रिलीज करने की तैयारी में जुटे हुए हैं और इसे 28 सितंबर की सुबह 10 बजे दर्शकों के लिए पेश किया जाएगा।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.