Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Rashan Card Update: राशन कार्ड धारको के लिए आई एक बड़ी खुशखबर,राशन धारको की हुई बल्ले बल्ले।

By
On:

Rashan Card Update: राशन कार्ड धारको के लिए आई एक बड़ी खुशखबर,राशन धारको की हुई बल्ले बल्ले। अब पूरा मिलेगा राशन तौल कांटे से जुड़ेगी ई-पोस मशीन। जितनी मात्रा मशीन पर दर्ज होगी उतना ही कांटे पर तौला जाएगा। कोरोना काल में वितरण के दौरान शिकायत थी कि डीलर प्रति यूनिट पांच किग्रा के बजाय तीन या चार किग्रा ही कार्ड धारकों को दे रहे हैं। डीलरों की दबंगई की शिकायत जब पूरे प्रदेश से पहुंची थी।

यह भी पढ़े : Mini Bullet : दिल्ली की सड़को पर चलती दिखी मिनी बुलेट ज चलती है काफी रफ़्तार से लोग खड़े खड़े देखते ही रह गए वीडियो में देखे मिनी बुलेट

राशन वितरण प्रणाली में लगातार सुधार के बाद अब एक नया कदम उठाया गया है। डीलरों के यहां तौल कांटे को ई-पोस मशीन को जोड़ दिया जाएगा। इससे मशीन पर जितने राशन का डाटा दर्ज किया जाएगा उतना ही राशन कांटे से तौला जा सकेगा।

मार्च से मशीन सभी डीलरों तक पहुंचाई जाएगी। डीलरों के पास पहले से उपलब्ध ई-पास मशीन व कांटा संबंधित प्राइवेट कंपनी को चला जाएगा। उसके बदले में नई मशीन दी जाएगी।

राशन कार्ड धारको के लिए आई एक बड़ी खुशखबर,

कोरोना काल में शिकायत थी कि डीलर प्रति यूनिट पांच किग्रा के बजाय तीन या चार किग्रा ही कार्ड धारकों को दे रहे हैं। डीलरों की दबंगई की शिकायत जब पूरे प्रदेश से पहुंची तब शासन स्तर से इस फर्जीवाड़े का विकल्प तलाशने का प्रयास शुरू हुआ। उसमें सामने आया कि ई-पोस मशीन में राशन डीलर हमेशा सही मात्रा दर्ज करता है। यानी किसी राशन कार्ड पर यदि 15 किग्रा राशन दिया जाना है तो मशीन पर 15 किग्रा ही दर्ज किया जाएगा।

राशन कार्ड धारको के लिए आई एक बड़ी खुशखबर,राशन धारको की हुई बल्ले बल्ले।

Rashan card

सही तौल के बाद ही अंगूठा लगाए

सही मात्रा दर्ज करने पर कार्ड धारक अंगूठा लगाता है। उसके बाद मशीन पर तौलते समय डीलर मात्रा घटाकर देते हैं। यानी लगभग 10 या 12 किग्रा। उपाय निकाला गया कि जब डीलर कांटे पर सही तौल करे तब कार्ड धारक अंगूठा लगाए। इससे डीलरों की मनमानी रुकेगी। इस उपाय के अंतर्गत साफ्टवेयर तैयार किया गया। कांटे और ई-पोस मशीन को आपस में जोड़ दिया गया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News