Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Rape teacher: बच्ची से रेपेस्टि टीचर कासिम रेहान को फांसी देने की मांग

By
On:

परिजनों सहित सामाजिक संगठनों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

Rape teacher: भोपाल(ई-न्यूज)। एक स्कूल टीचर ने 3 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। इसका खुलासा होने पर परिजनों सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया है। बच्ची निजी स्कूल में पढ़ती है। उसका रेप स्कूल के ही टीचर कासिम रेहान ने किया है। प्रदर्शनकारी की मांग है कि स्कूल की मान्यता रद्द की जाए। साथ ही रेप के आरोपी टीचर कासिम रेहान को फांसी की सजा दी जाए। पुलिस ने आरोपी स्कूल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, मामले की जांच के लिए भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Betul जिले के अमरावती घाट में 21 वर्षो से लगातार विराज रहे श्री गणेश, दर्शन करने भारी संख्या में दूर दराज से आते है श्रद्धालु


मान्यता रद्द करने की मांग


स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी और संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ता स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग कर रहे हैं। संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि आरोपी टीचर कासिम रेहान का पुतला जलाया है। स्कूल की मान्यता रद्द नहीं होने तक संबंधित संस्था के बाहर प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर मौजूद रहे एसडीएम ने स्कूल की मान्यता रद्द करने का आश्वासन दिया है।


परिजन ने कहा- बच्चों की टीसी दे स्कूल


स्कूल में पढऩे वाले एक छात्र के पेरेंट्स ने कहा, हमें स्कूल के टीचर्स ने बताया था कि फेक न्यूज है। लेकिन अब पुष्टि हो गई है। इस स्कूल पर बुलडोजर चलाया जाए। आरोपी को फांसी दी जाए। स्कूल में पढऩे वाले हमारे बच्चों का साल बर्बाद हुआ है। हमें टीसी चाहिए। फीस का पूरा पैसा वापस हो और बच्चों का अच्छे स्कूल में एडमिशन कराया जाए। हम बच्चों को इस स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते हैं।


प्राचार्य ने बच्ची के माता-पिता को वापस भेज दिया


भारत रक्षा मंच के महानगर उपाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया, बच्ची सोमवार को स्कूल से घर पहुंची तो उसे तकलीफ हो रही थी। उसकी मां ने चेक किया तो उन्हें पता चला कि बच्ची के साथ गलत हरकत हुई है। जब वह स्कूल पहुंची तो प्रिंसिपल ने बच्ची को मां को समझा – बुझाकर वापस भेज दिया। बच्ची को माता-पिता अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने रेप की पुष्टि की। साभार…

Betul News :गड्ढे भरवाने में पीडब्ल्यूडी आगे नपा काफी पीछे

source internet

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News