Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ranu Mandal: रानू मंडल का का फिर एक वीडियो हुआ जोरो शोरो से वायरल देखे Video

By
On:

रानू मंडल तो आपको याद ही होंगी. वही सिंगर जिनका एक वीडियो वायरल हुआ. उसके बाद उन्हें नाम और पहचान मिली. इतना ही नहीं रानू मंडल की हालत पर तरस खाने वाले लोगों की गिनती बढ़ी. उनके टैलेंट के दम पर हिमेश रेशमिया जैसे कलाकार ने उन्हें गाना गाने का मौका भी दिया. इसके बाद रानू मंडल से इस तरह से लाइम लाइट से गायब हुईं कि लोग उन्हें भूल ही गए. अब रानू मंडल का एक और गाना वायरल हो रहा है. लेकिन इस बार उन्हें फैन्स की तारीफें नहीं मिल रही. उल्टे फैन्स उन पर भड़क रहे हैं. रानू मंडल का सादगी भरा अंदाज भी इस सॉन्ग में नजर नहीं आ रहा. बल्कि वो अलग अंदाज में सजी संवरी नजर आ रही हैं.

लाल साड़ी में दिखीं रानू मंडल

रानू मंडल का वीडियो शेयर किया राबी पाल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. इस पर देखा जा सकता है कि रानू मंडल चटख लाल साड़ी में सजी धजी खड़ी हैं. उन्होंने सिर पर मुकुट पहना है. बालों में गजरा भी लगाया है. सिर पर बेंदा, कानों में बूंदे, गले में माला और हाथों में कंगन के अलावा हाथ फूल भी पहने हैं और करधनी भी बांधी है. इस हेवी लुक के साथ रानू मंडल कोई गाना गा रही हैं. हालांकि वो जिस भाषा में गाना गा रही हैं वो सबके लिए समझना आसान नहीं है. लेकिन उनकी आवाज की मिठास जरूर लुभा रही है.

रानू मंडल का का फिर एक वीडियो हुआ जोरो शोरो से वायरल देखे Video

लेकिन रानू मंडल का ये अंदाज फैन्स को कुछ खास रास नहीं आया ऐसा लगता है. रानू मंडल के गाने को सुनने के बाद एक यूजर ने लिखा कि क्या ये कुरकुरे मांग रही हैं. एक यूजर ने कंफर्म भी किया कि क्या ये रानू मंडल ही है. एक यूजर ने मजाक करते हुए सवाल किया कि क्या कंचना लौट कर आई है. आपको याद दिला दें कि एक बार पहले भी रानू मंडल का ओवर मेकअप किया हुआ लुक वायरल हुआ था. हालांकि तब ये साफ हो गया था कि वो वीडियो फेक है.

यह भी पढ़े : TVS APACHE: TVS ने कर दिया पुलसर का खेला मार्केट में होगा जमींन आसमान का फर्क 160RTR के जबरदस्त लुक के साथ रोड पर करेंगी मस्ती।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Ranu Mandal: रानू मंडल का का फिर एक वीडियो हुआ जोरो शोरो से वायरल देखे Video”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News