Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ranji Trophy Plate 2025: रणजी ट्रॉफी में बिहार के बेटे का कमाल 37 चौके, 1 छक्का, आयुष लोहारुका ने ठोका दोहरा शतक

By
On:

Ranji Trophy Plate 2025: रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप 2025 में बिहार के खिलाड़ी आयुष लोहारुका ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने करियर का पहला दोहरा शतक (Double Century) जड़ दिया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 226 रनों की लाजवाब पारी खेली और बिहार को मैच में मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।

आयुष लोहारुका का पहला दोहरा शतक

मौइन-उल-हक स्टेडियम, पटना में खेले जा रहे इस मैच में बिहार के तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे आयुष लोहारुका ने ताबड़तोड़ खेल दिखाया। शुरुआती झटका तब लगा जब कप्तान वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उसके बाद आयुष ने मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने 247 गेंदों में 37 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 226 रन बनाए।

बिहार की पारी पर आयुष का दबदबा

आयुष की पारी ने बिहार को मज़बूत बढ़त दिलाई। खबर लिखे जाने तक बिहार ने 5 विकेट पर 435 रन बना लिए थे और 331 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। आयुष के अलावा साकिबुल गनी (59 रन), बिपिन सौरभ (52 रन) और अर्नव किशोर (52 रन) ने भी शानदार योगदान दिया।

गेंदबाजों ने की शुरुआत शानदार

इससे पहले बिहार के गेंदबाज़ों ने भी कमाल किया था। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश को सिर्फ 105 रन पर ढेर कर दिया। बिहार की गेंदबाज़ी ने विपक्षी टीम को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया था, जिसका फायदा बाद में बल्लेबाज़ों ने उठाया।

बिहार टीम का आत्मविश्वास चरम पर

रणजी ट्रॉफी के इस सीज़न में बिहार की टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में टीम ने नई ऊर्जा के साथ खेल दिखाया है। कोचिंग स्टाफ और टीम मैनेजमेंट के अनुसार, आयुष लोहारुका की यह पारी टीम के आत्मविश्वास को और मज़बूत करेगी।

Read Also:IAS Srushti Deshmukh की मार्कशीट वायरल: पहली कोशिश में हासिल की थी ऑल इंडिया रैंक 5, जानें उनकी सफलता की कहानी

बिहार के लिए नई उम्मीद बने आयुष

आयुष लोहारुका की इस दोहरे शतक वाली पारी ने उन्हें बिहार क्रिकेट का नया सितारा बना दिया है। क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि अगर वह इसी तरह निरंतर प्रदर्शन करते रहे, तो जल्द ही उन्हें बड़ी टीमों में खेलने का मौका मिल सकता है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News