Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रानीपुर मूंग घोटाला: 2200 बोरी अमानक मूंग बरामद, DMO की छापामार कार्रवाई से मचा हड़कंप

By
On:

रानीपुर मूंग घोटाला: 2200 बोरी अमानक मूंग बरामद, DMO की छापामार कार्रवाई से मचा हड़कंप

घोड़ाडोंगरी (रानीपुर) —
सरकारी खरीदी केंद्रों की पारदर्शिता पर बड़ा सवाल उठाते हुए रानीपुर के गायत्री वेयरहाउस में मूंग खरीदी घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है। जिला विपणन अधिकारी (DMO) राधेश्याम निगम के नेतृत्व में की गई अचानक छापामार कार्रवाई में 2200 से अधिक बोरी सड़ी-गली, कंकड़-मिट्टी से भरी अमानक मूंग बरामद की गई। यह पूरा मामला सरकारी रिकॉर्ड में किसानों के नाम पर खरीदी दर्शा कर दर्ज किया गया था, जबकि मौके की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
हाथ में उठाते ही मूंग की सच्चाई सामने आई

जांच टीम द्वारा बोरियों से नमूने लेकर जांच की गई। हाथ में आई मूंग इतनी खराब और सड़ी हुई थी कि वह गुणवत्ता के किसी भी मानक पर खरी नहीं उतरी। दानों में भारी मात्रा में टूटन, नमी, कंकड़ और मिट्टी मिली। DMO निगम ने तत्काल सैंपल लिए और अपग्रेडेशन के आदेश दिए, साथ ही खरीदी केंद्र प्रभारी और वेयरहाउस संचालक को कड़ी चेतावनी जारी की। > DMO राधेश्याम निगम ने साफ कहा —
“किसी भी हालत में अमानक मूंग की खरीदी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

 

-सवालों के घेरे में कई नाम

वेयरहाउस तक अमानक मूंग कैसे पहुंची?

किसानों के नाम पर किसने किया खेल?

अपग्रेडेशन के नाम पर क्या घोटाले पर पर्दा डाला जाएगा?

क्या ये कार्रवाई सिर्फ दिखावे की है या कोई संपूर्ण जांच होगी?
ग्रामीणों की मांग — दोषियों को मिले कठोर सजा

स्थानीय ग्रामीणों और किसानों में भारी आक्रोश है। लोगों ने ऊच्च स्तरीय जांच और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि फर्जीवाड़े का यह जाल केवल रानीपुर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसकी परतें और भी जगह फैली हो सकती हैं।

कहानी सिर्फ घोटाले की नहीं, सिस्टम की नाकामी की भी है!

यह मामला सरकारी खरीद व्यवस्था में गंभीर खामी और भ्रष्टाचार की बू देता है। अब देखना यह है कि
क्या जांच सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह जाएगी?
या फिर इस घोटाले के पीछे छिपे बड़े मगरमच्छों पर भी कार्रवाई होगी?

इस बार जनता देख रही है —
क्या घोटाले पर मिट्टी डाली जाएगी या फिर होगी एक ऐतिहासिक सख्त कार्रवाई?

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News