Range Rover Velar Facelift 2023: रेंज रोवर ब्रिटेन की एक प्रीमियम कार निर्माता कंपनी है। कंपनी ने अपनी मौजूदा एसयूवी Range Rover Velar के 2023 फेसलिफ्ट वर्जन को देश के मार्केट में उतारा है। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में पेश किया गया है। कंपनी की इस नई एसयूवी Range Rover Velar Facelift में आपको डायनामिक एचएसई ट्रिम देखने को मिलेगा। इसके दोनों पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को बाजार में 93 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया गया है।
यह भी पढ़े – धान की सरकारी बिक्री का पंजीयन हुआ चालू देखे अंतिम तिथि और जल्द करे अपना पंजीयन
Range Rover Velar Facelift 2023 के इंजन की डिटेल्स
इस नई एसयूवी में 2.0 लीटर इनलाइन चार-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। वहीं इन दोनों इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके पेट्रोल इंजन की क्षमता की बात करें तो यह इंजन 246.6 bhp का अधिकतम पावर और 365 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको 217 किलोमीटर प्रति घंटे का अधिकतम रफ्तार मिलता है। वहीं इस एसयूवी की क्षमता 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार महज 7.5 सेकेंड में हासिल करने की है।
इसके डीजल इंजन की बात करें तो इसमें डी200 डीजल इंजन लगाया गया है। जो 48V, माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है। यह इंजन 201 bhp का अधिकतम पावर और 430 Nm का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है। इस एसयूवी के डीजल इंजन वेरिएंट में आपको 210 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार मिल जाती है। वहीं यह एसयूवी 8.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार हासिल कर सकता है।
यह भी पढ़े – Betul Mandi Bhav – कृषि उपज मंडी बैतूल के 25 जुलाई के भाव
Range Rover Velar Facelift 2023 के फीचर्स
कंपनी ने 2023 Range Rover Velar Facelift में नए पिक्सेल एलईडी हेडलाइट लगाया है। इसके साथ मॉडिफाइड डीआरएल दिया गया है। इस एसयूवी के इंटीरियर में भी कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। इसमें 11.4 इंच पिवी प्रो इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन लगाया गया है। जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ आता है। इसके अलावा भी कंपनी ने इसके कई फीचर्स में बदलाव किए हैं।