Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पवित्र नगरी में प्रारम्भ हुई रामलीला, हुआ श्रीराम का जन्म

By
On:

खबरवाणी बैतूल

पवित्र नगरी में प्रारम्भ हुई रामलीला, हुआ श्रीराम का जन्म
तीन साल के वसु पौनीकर बने श्री राम

मुलताई।पवित्र नगरी में सोमवार की रात गांधी चौक स्थित ऐतिहासिक रामलीला मंच पर श्री राम जन्म एवं ताड़का वध के साथ श्री राम लीला का शुभारंभ हुआ। शरद पूर्णिमा से आरंभ हुई श्री राम लीला देखने गांधी चौक में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। श्री राम लीला मंडली के वरिष्ठ कलाकार बालकिशन चंदेल, निर्मल मिश्रा, विष्णु अग्रवाल एवं निक्की मिश्रा ने बताया नगर में प्रतिवर्ष दशहरा पर्व के बाद श्री राम लीला का मंचन किया जाता है। सन् 1904 से निरंतर संचालित श्री राम लीला देखने नगर सहित अन्य गांवों से भी लोग आते हैं।मंचन में सबसे पहले भगवान श्री राम के जन्म की कथा दिखाई गई। तीन साल के नन्हे बालक वसु पौनीकर ने भगवान राम के बाल स्वरूप की भूमिका निभाई।

व्यास पीठ सूत्रधार बंटी मिश्रा ने बताया कि वसु पौनीकर श्री राम की भूमिका निभाने वाले राम लीला मंडली के सबसे कम उम्र के कलाकार हैं। वसु पौनीकर द्वारा सोलह माह की उम्र से ही श्री राम की भूमिका निभाई जा रही है।
वरिष्ठ कलाकार निर्मल मिश्रा ने बताया कि राहुल शर्मा श्री राम ,अमृत शर्मा लक्ष्मण,चेतन मिश्रा भरत एवं सांई चंदेल शत्रुघ्न की भूमिका निभा रहे हैं। प्रतिदिन रात्रि आठ बजे से राम लीला का मंचन किया जाएगा।अधिवक्ता जीजी घोड़े ने राजा दशरथ की भूमिका निभाई। इस साल डहुआ के कलाकरों द्वारा भी राम लीला में विभिन्न पात्रों की भूमिका निभाई जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News