Ram Mandir in Betul – बैतूल के इस 200 साल पुराने राम मंदिर में भी 22 जनवरी को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम,
Ram Mandir in Betul – राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भैंसदेही ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मालेगांव में विशेष तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस गांव में 200 वर्ष पुराने राम मंदिर सहित तीन शिव मंदिर,तीन भवानी माता दुर्गा मंदिर, चार हनुमान मंदिर एवं नवनिर्मित अन्नपूर्णा माता मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। अयोध्या में होने वाले भव्य आयोजन को लेकर ग्राम वासियों द्वारा गांव में दीपोत्सव जैसी साज-सज्ज कर उत्सव मनाने की तैयारी की गई हैं।

ये भी पढ़े – iPhone 14 Discount – 1 लाख 25 हज़ार वाला ये iPhone ख़रीदे 54 हजार, जानिए कैसे,
अयोध्या धाम में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के अवसर पर मालेगांव ग्राम में 21 जनवरी से अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम के युवा मंडलों द्वारा टीम बनाकर ग्राम के आवासीय क्षेत्र एवं ग्राम सीमा में स्थित सभी मंदिरों की साफ-सफाई एवं पुताई का कार्य कर लिया गया। 22 जनवरी को प्रातः पांच बजे से समस्त ग्राम में प्रभात फेरी (राम नाम संकीर्तन) के साथ सभी मंदिरों में विधिवत पूजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मालेगांव को मंदिरों वाला गांव कहा जाता है। 200 वर्ष पुराने राम मंदिर होने के साथ ही अलग-अलग देवी देवताओं के मंदिर होने के कारण इस गांव की पहचान धार्मिक नगरी के रूप में हो चुकी है।





