Ram Lalla ki Murti – मंदिर में स्थापित हुई रामलला की मूर्ति, पहली झलक आई सामने,
Ram Lalla ki Murti – उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बने राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है, जिसकी तैयारी तेजी से चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़े स्तर पर खूब तैयारियां चल रही हैं, जहां देशभर की नामचीन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। कुछ राजनीतिक दलों ने राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए सरकार द्वारा भेजे गए निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया तो कई ने स्वीकार किया

ये भी पढ़े – अगर आप भी FASTag का करते हैं इस्तेमाल, तो 31 जनवरी से पहले करा ले ये जरूर काम,
इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी यजमान होंगे। दूसरी ओर 23 तारीख से आम लोग भी रामलला के दर्शन कर सकेंगे, जिसके लिए देशभर से ट्रेनों की संख्या भी बढ़ दी गई है। राजधानी दिल्ली से भी कुछ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। अयोध्या में रामलला के दर्शन को बड़ी संख्या में भक्त लोग आएंगे।
रामलला की तस्वीर आई सामने
अयोध्या में बनी रामलाला की तस्वीर की फोटो पहली बार सामने आई है। अभी इस तस्वीर पर भगवान की आंखों पर पट्टी बांधकर रखी गई है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। आंखों से पट्टी खोली जाएगी, जिसके बाद मंदिर में 23 जनवरी से आम लोग भी दर्शन करने काम कर सकेगे। गुरुवार को नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में श्रीराम लला के विग्रह को स्थापित हुआ था।

ये भी पढ़े – Prabhat Feri – श्रीराम धुन से गूंजा शहर, विधायक भी शामिल हुए प्रभातफेरी में
इसके साथ ही रामलला की मूर्ति को आसन पर स्थापित करने में कुल चार घंटे से ज्यादा का समय लगा था। मंत्रोच्चार विधि कर और पूजन विधि के साथ भगवान राम के इस विग्रह को आसन पर विराजित किया गया। इस दौरान कई संत भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे थे। वहीं, प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बताया कि यह 51 इंच की राम लला की मूर्ति है। बुधवार रात मूर्ति को मंदिर में स्थापित किया गया था।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मेंबर अनिल मिश्रा ने मंत्रोच्चार के बीच मूर्ति को स्थापित करवाया।