Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

राज्य सभा सांसद तन्खा ने अधिवक्ता संघ मुलताई को की 30 लाख रुपए देने की घोषणा

By
Last updated:

खबरवाणी

राज्य सभा सांसद तन्खा ने अधिवक्ता संघ मुलताई को की 30 लाख रुपए देने की घोषणा

मुलताई। राज्य सभा सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा गुरुवार की सुबह मुलताई प्रवास पर पहुंचे,उन्होने ताप्ती मंदिर पहुंचकर मां ताप्ती जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया,इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे एवं कांग्रेस नेता उपस्थित थे। जिसके बाद सांसद तन्खा पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे के कार्यालय पहुँचे जहां पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सीएस चंदेल सहित अधिवक्ता राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से मिले एवं ज्ञापन सौपकर अधिवक्ताओ के बैठने के लिए पुरुष एवं महिलाओ के लिए अधिवक्ता कक्ष, यूरिनल एवं सुलभ शौचालय निर्माण, कॉन्फ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी के लिए 30 लाख रुपए की मांग की। वहीं व्यवहार न्यायालय मुलताई का कार्यकाल 100 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है, जिसे शताब्दी जयंती महोत्सव आएजन में सर्वोच्च न्यायालय, दिल्ली के मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य न्यायाधीश और मुलताई के मूल निवासी न्यायमूर्ति सुशांत धर्माधिकारी सहित अन्य गणमान्य न्यायाधीशों की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है।

संघ ने इसके लिए आवश्यक अनुमतियां दिलाने एवं उच्च न्यायालय से समन्वय में सहयोग की अपेक्षा जताई। हिसाब पर श्री तन्खा ने महिला अधिवक्ता कक्ष निर्माण के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की।जिसमे इस वित्तीय वर्ष में 20 लाख एवं अगले वित्तीय वर्ष में 10लाख रुपए देने की घोषणा की,वहीं शताब्दी वर्ष मनाने में भी पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सांसद विवेक तन्खा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। इस दौरान पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, कांग्रेस नेता संजय यादव, ब्लॉक अध्यक्ष अरुण यादव, किशोर सिंह परिहार, सुमित शिवहरे, लोकेश यादव, नितेश साहू सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News