Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

rajnigandha ice cream – इस आइस क्रीम को देख ख़राब हुआ सबका दिमाग 

By
On:

पान मसाले से शख्स ने बनाई ice cream 

rajnigandha ice creamसोशल मीडिया एक इस दौर में आज कल कई तरह के वीडियो हमें देखने मिलते हैं। जिससे हमें इन दिनों खाने पीने से भी जुड़े कई वीडियो सामने आते रहते हैं। कहीं कहीं तो सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं। ऐसा ही एक एक्सपेरिमेंट हुआ आइस क्रीम के साथ जिसमे पान मसाले वाली आइस क्रीम बनाई गई।

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है की  एक शख्स दूध में रजनीगंधा मिलाकर, गुटखे वाले आइसक्रीम (Gutka Icecream) बनाता दिखाई पड़ रहा है, जिसे देखकर आपके मुंह में पानी आये न आये, लेकिन लोगों को उल्टी जरूर आ रही है. वहीं अब वीडियो देख चुकी पब्लिक अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरुख खान को याद करते हुए तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए मौज ले रहे हैं। 

रजनीगंधा आइस क्रीम का वीडियो | rajnigandha ice cream 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे पहले शख्स गुटके का पैकेट फाड़ता है और उसमें माउथ फ्रेशनर मिलाता है. इसके बाद एक कप दूध नाप कर उसे गुटखा और माउथ फ्रेशनर के साथ मिक्स कर देता है. देखते ही देखते आइसक्रीम (Rajnigandha icecream) तैयार हो जाती है. आखिर में शख्स उस पर कैरामेल डालकर सर्व कर देता है। 

वायरल हुआ वीडियो | rajnigandha ice cream 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो (weird icecream) को शेयर किया गया है, जिसे देखकर जहां कुछ लोगों का दिमाग खराब हो रहा है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बढ़चढ़ कर इस पर मौज ले रहे हैं. तीन दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News