Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शख़्स को टिकट से भी मंहगा पड़ा एयरपोर्ट पर राजमा चावल और कोक, बिल देख उड़ जायगे होश,

By
On:

Rajma Chawal Price At Airport शख़्स को टिकट से भी मंहगा पड़ा एयरपोर्ट पर राजमा चावल और कोक, बिल देख उड़ जायगे होश,

ये भी पढ़े – OPPO Reno 10 Offer – 7 हज़ार की बंपर की छूट पर खरीदे Oppo की धाकड़ फ़ोन, यहाँ मिल रहा ऑफर,

Rajma Chawal Price At Airport – खाने के शौकीन लोगों को हमेशा कम पैसों में अच्छे खाने की तलाश रहती है. दुनियाभर में ऐसी कई जगहें हैं, जहां के खाना की चीजें बेहद मशहूर हैं, जिन्हें देखते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. कई जगह खाना बेहद सस्ता होता है, तो कहीं बेहद महंगा. ज्यादातर लोग खाते-पीते सफर का मजा लेते नजर आते हैं, लेकिन कई बार सफर में मिलने वाला खाना जरूरत से ज्यादा ही महंगा होता है. अक्सर एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजों के ज्यादा दामों की शिकायत सुनने को मिलती रहती है. हाल ही में एक बार फिर एक एयरपोर्ट का राजमा चावल और कोक का मामला तूल पकड़ रहा है, जिसकी कीमत जानकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.

ये भी पढ़े – Galaxy S24 Series Launch – दमदार डिस्काउंट के साथ सैमसंग की ये सीरीज जल्द होगी लॉन्च,

एयरपोर्ट का महंगा राजमा चावल

कुछ समय पहले इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर एक डोसा 600 रुपये बताया गया था. अब एक बार फिर इस कड़ी में एक यात्री ने राजमा चावल की थाली की शिकायत की है. यात्री का नाम डॉक्टर संजय अरोड़ा बताया जा रहा है, जिन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने अकाउंट @chiefsanjay से एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे कभी समझ नहीं आया कि हवाईअड्डों पर हमारे साथ लूटपाट क्यों की जाती है. मुझे कोक के साथ राजमा चावल की उनकी साधारण डिश 500/- रुपये में मिली. क्या यह दिनदहाड़े डकैती नहीं है? सिर्फ इसलिए कि किसी के हवाई यात्रा करने का मतलब यह नहीं है कि उसे लूट लिया जाएगा.’

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News