Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरके रजनीकांत के चाहने वाले, फूलों की बारिश से किया स्वागत

By
On:

मुंबई : सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस का इंतजार खत्म हुआ और उनके पसंदीदा स्टार की मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रजनीकांत की फैन फॉलोइंग अलग स्तर पर ही है। यही कारण है कि फैंस रजनीकांत की ‘कुली’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फिल्म के रिलीज होने के बाद रजनीकांत के चाहने वालों के अलग-अलग वीडियो सामने आ रहे हैं। जिनमें अपने पसंदीदा स्टार के प्रति दीवानगी देखने को मिल रही है। कहीं फैंस ढोल नगाड़े बजाकर ‘कुली’ की रिलीज का जश्न मना रहे हैं, तो कहीं रजनीकांत की पूजा कर रहे हैं और उन पर फूल चढ़ा रहे हैं।

फूल लेकर पहुंची महिलाएं

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से एक वीडियो सामने आया है। इसमें 'कुली' की रिलीज का जश्न मनाते हुए महिलाएं फूल लेकर और पुरुष ढोल की थाप पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

ढोल-नगाड़ों पर नाचते हुए फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे फैंस

मदुरई में रजनीकांत के प्रशंसक 'कुली' की रिलीज का जश्न मनाते हुए ढोल-नगाड़ों पर नाचते दिखे। साथ ही फूलों की पंखुड़ियां बरसाते हुए फिल्म के पहले दिन का पहला शो देखने के लिए इकट्ठा हुए।

थिएटर के बाहर इकट्ठा हुई फैंस की भीड़

एक वीडियो चेन्नई से सामने आया है जहां फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार की फिल्म देखने के लिए थिएटर के बाहर इकट्ठा हुए हैं। साथ ही रजनीकांत के पोस्टर पर रंग-गुलाल उड़ा रहे हैं। थिएटर के बाहर भारी संख्या में फैंस की भीड़ देखी जा सकती है।

मुंबई में भी दिखा ‘कुली’ का क्रेज

सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि मुंबई में भी रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का क्रेज देखने को मिल रहा है। मुंबई में भी थिएटर के बाहर रजनीकांत के फैंस इकट्ठा हुए हैं और फिल्म के जश्न में डांस करते नजर आए।

लोकेश कनगराज ने किया है निर्देशन

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित 'कुली' में सोने की तस्करी की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा उपेंद्र कुमार, आमिर खान, श्रुति हासन, नागार्जुन और सत्यराज भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News