Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Rajasthani Jugaad – बच्चों ने जुगाड़ लगा कर के बना लिया मजेदार झूला 

By
On:

कुछ लकड़ियों और बोरी के साथ कर दिखाया कमाल 

Rajasthani Jugaadबच्चे अत्यंत मासूम होते हैं। उन्हें दुनियादारी से कुछ लेना-देना नहीं होता। उनके लिए खेलना सबसे महत्वपूर्ण होता है। लेकिन इसके लिए उन्हें अवश्य महंगे खिलौने की जरूरत नहीं होती। बच्चे तो किसी भी तरह से मनोरंजन का तरीका निकाल ही लेते हैं। गरीब बच्चों को भी अगर दोस्तों के साथ खेलते देखा जाए, तो वह उनकी खुशी का सबसे सुंदर उदाहरण होता है।

बच्चों ने बनाया जुगाड़ झूला | Rajasthani Jugaad 

हाल ही में राजस्थान के कुछ बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें कुछ बच्चों ने मिलकर ऐसा जुगाड़ झूला बनाया, जिस पर झूलते हुए उन बच्चों की हंसी ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। इसे कई लोगों ने ‘छूत वाली हंसी’ कहा। इसका मतलब है कि एक बार जब आप उन वीडियो में हंसते हुए बच्चों को देख लेते हैं, तो आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे।

लकड़ी और बोरियों से बना झूला 

यह वायरल हो रही वीडियो राजस्थान की है। इसमें कुछ बच्चों ने मिलकर एक जुगाड़ झूला तैयार किया है। झूला को वे लकड़ी और बोरी से बनाया है। बच्चों ने बांस को रस्सी से बांधा और फिर उसके दोनों सिरों पर बोरी से बैठने की जगह बना दी। वीडियो में एक बच्चा बांस के किनारे से सहारा लेते हुए दिखाई देता है, जबकि दूसरा बच्चे को झूलाते हुए दिखाई देता है।

वायरल हो रहा है वीडियो | Rajasthani Jugaad 

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया, वह तुरंत वायरल हो गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था कि इन बच्चों की प्रतिभा को देखकर हर किसी को चौंका आ गया। लोगों को इनकी प्रतिभा बहुत प्रभावित कर रही है। आजकल के समय में धनवानों के बच्चे अक्सर मोबाइल में लिप्त रहते हैं। उन्हें अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर ही नहीं मिलता। वहीं, ये बच्चे कितनी ही साधनाओं के बिना भी खुशी से दिखाई दे रहे हैं।

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News