Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

प्रभात पट्टन के उत्कृष्ट विद्यालय में बारिश के पानी की समस्या 

By
On:

संध्या दैनिक खबरवाणी बैतूल

प्रभात पट्टन के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में लंबे समय से पानी भरा रहने की समस्या बनी हुई है। इसके कारण बच्चों को कक्षाओं में बैठने में तो दिक्कत आ ही रही है, साथ ही शिक्षकों को भी प्रेज़ेंस (हाज़िरी/पाठ) लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विद्यालय प्रशासन की लापरवाही और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते यह समस्या लगातार बनी हुई है। न तो नालियों की सही व्यवस्था है और न ही जल निकासी की कोई ठोस योजना बनाई गई है। अभिभावकों का कहना है कि गंदा पानी जमा होने से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है।

कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। छात्रों और अभिभावकों ने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है, ताकि बच्चे सुरक्षित वातावरण में अपनी पढ़ाई जारी रख सकें।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News