Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Rain Tricks – बारिश में इस तकनीक से रखें सिग्नल ठीक

By
On:

शख्स ने लगाया कमाल का जुगाड़  

Rain Tricksदेश में इन दिनों बारिश का दौर शुरू हो गया है और जैसे ही बारिश आती है तो कुछ न कुछ समस्याएं आने लगती हैं। जैसे की सबसे मुख्य समस्या आती है छत पर लगी छतरी से सिग्नल का छूटना ऐसे में अब एक शख्स ने कमाल का जुगाड़ करते हुए सिग्नल को बारिश से बचाने कमाल का जुगाड़ लगाया है। 

अब सिग्नल ख़राब होने की समस्या खत्म | Rain Tricks 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस अद्भुत जुगाड़ की तस्वीर में देखा जा सकता है कि, कैसे बरसात में मौसम साफ नहीं होने के कारण नो सिग्नल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक शख्स ने अजीबोगरीब जुगाड़ भिड़ाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पोस्ट को शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. यूं तो इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक कमाल के जुगाड़ पोस्ट देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन यह तो कमाल है। 

ट्विटर पर शेयर की तस्वीर | Rain Tricks 

इसी साल 28 जून को शेयर की गई इस तस्वीर में लोग गजब का देसी जुगाड़ देख सकते हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘इस मानसून में डीटीएच कस्टमर सर्विस बिल्कुल काम नहीं आएगी, इसलिए आपके एलएनबीएफ की सुरक्षा के लिए यहां एक देसी जुगाड़ है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि, कैसे शख्स ने बारिश से डिश एंटीना को बचाने के लिए उसे प्लास्टिक की बोतल से अच्छी तरह कवर कर दिया है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Rain Tricks – बारिश में इस तकनीक से रखें सिग्नल ठीक”

  1. Khám phá các sòng bạc trực tuyến hàng đầu được xếp hạng năm 2025. So sánh tiền thưởng, lựa chọn trò chơi và độ tin cậy của các nền tảng hàng đầu để có trải nghiệm chơi game an toàn và bổ íchsòng bạc

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News