Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

चीन में बारिश ने मचाई भारी तबाही, बीते 24 घंटों में 30 लोगों की गई जान

By
On:

बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश और तूफान से पिछले 24 घंटों के दौरान 30 लोगों की मौत हो गई। बीजिंग नगर निगम के बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार आधी रात तक आयी भारी बारिश और तूफ़ान में 30 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 28 लोग राजधानी के उत्तरी पर्वतीय ज़िले मियुन में बारिश जनित घटनाओं में काल के गाल में समा गये और दो लोगों की मौत यानकिंग में हुई।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार शहर भर में कुल 80,332 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा गया है। सबसे ज़्यादा बारिश मियुन में 543.4 मिमी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि भारी बारिश से 31 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी और 136 गाँवों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। बीजिंग नगरपालिका बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय ने कल रात आठ बजे से अपने शहरव्यापी बाढ़ नियंत्रण आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र के उच्चतम स्तर को सक्रिय कर दिया।अधिकारियों ने जनता को तेज़ बहाव वाली नदियों से दूर रहने की चेतावनी दी है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News