बारिश आई, छिपकली लाई! इन आसान तरीकों से पाएं छिपकलियों से छुटकारा

By
On:
Follow Us

बारिश आई, छिपकली लाई! इन आसान तरीकों से पाएं छिपकलियों से छुटकारा। बरसात का मौसम जितना सुहाना होता है, उतने हीं अनचाहे मेहमान भी घर में आने लगते हैं. उन्हीं में से एक है छिपकली. ये छोटा जीव कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने घर को छिपकलियों से बचा सकते हैं.

ये भी पढ़े- बैंक में पैसे जमा करवाने गई महिला ने जमा पर्ची में लिखी ऐसी बात! जिसे देख बैंक कर्मी भी रह गए हैरान, देखे वीडियो

छिपकलियों से बचने के तरीके

बारिश के बाद का सुहाना मौसम तो हर किसी को पसंद होता है, लेकिन इसी के साथ कई तरह की समस्याएं भी आने लगती हैं. बारिश के मौसम में घरों में कई तरह के कीड़े-मकोड़े और मच्छर आ जाते हैं, जिनको खाने के लिए छिपकलियां भी घर के अंदर आ जाती हैं. इन्हें देखकर कई लोग घबरा जाते हैं और ये जानवर घर में घुमने लगें तो परेशानी भी खड़ी हो जाती है. लेकिन इन छिपकलियों को भगाने का आसान तरीका बहुत कम लोगों को पता होता है. तो चलिए आज हम आपको घर से छिपकलियों को दूर रखने के कुछ आसान नुस्खे बताते हैं.

  • ठंडा पानी: आपने देखा होगा कि सर्दियों में छिपकलियां कहीं नजर नहीं आतीं. ऐसा क्यों होता है? दरअसल, छिपकली एक ठंडे खून वाला जीव है. ये अपने शरीर को गर्म रखने के लिए बाहरी वातावरण से गर्मी लेती है. ठंड के मौसम में कम तापमान की वजह से ये बाहर नहीं निकल पाती हैं और एक तरह से सुस्त पड़ जाती हैं. इसीलिए, अगर कोई छिपकली आपके घर में आ जाती है, तो आप उस पर ठंडा पानी डालकर उसे भगा सकते हैं.
  • अंडे के छिलके: आपने शायद कभी ना कभी ये सुना होगा. जी हां, आपके घर में रहने वाली छिपकली को आप जितना आमलेट पसंद करते हैं, उतना ही पसंद नहीं करती. हालांकि आप उसे आमलेट खिला तो नहीं सकते, लेकिन अंडे के छिलकों का इस्तेमाल करके घर से दूर रख सकते हैं. छिपकलियों को अंडे की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती. इसलिए अगर आप छिपकली के रास्ते में अंडे के छिलके रख दें, तो वो आपके घर में आना बंद कर देगी.
  • लहसुन और प्याज: आपने भले ही इस बारे में पहले ना सुना हो, लेकिन अगर आप अपने किचन में रखे हुए लहसुन और प्याज की कलियों को घर की खिड़कियों और दरवाजों पर टांग दें, तो छिपकलियां घर के अंदर नहीं आतीं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि छिपकलियों को लहसुन और प्याज की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है. आप इन्हें छीलकर खिड़कियों और दरवाजों पर टांग सकते हैं.
  • नेफ्थलीन की बॉल्स: जिन्हें आप फिनाइल बॉल्स के नाम से भी जानते हैं, अक्सर घर में छोटे कीड़ों को दूर रखने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं. लेकिन छिपकलियों को दूर रखने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. छिपकलियों को नेफ्थलीन की गेंदों की तेज गंध पसंद नहीं होती है और वो इससे दूर भागती हैं.