Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Rain: मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन तेज बारिश आसार 

By
On:

अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई की संभवाना 

Rain: मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र (इंदौर-उज्जैन संभाग) में अगले दो दिनों तक तेज बारिश का अनुमान है। साथ ही, जबलपुर और ग्वालियर संभाग भी बारिश से प्रभावित होंगे। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और धूप निकलेगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई होने की संभावना है। राज्य में अब तक औसतन 42.6 इंच बारिश हो चुकी है, जिसमें मंडला जिले में सबसे ज्यादा 59.5 इंच पानी बरसा है।

Betul News : चलते ट्रक से कूदा क्लीनर हुई मौत

मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती के अनुसार, सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी के कारण बारिश हो रही है। यह स्थिति अगले दो दिन तक बनी रहेगी, इसके बाद सिस्टम कमजोर हो जाएगा और बारिश का असर कम हो जाएगा। गुरुवार को राज्य के 19 जिलों में बारिश हुई, जिसमें खंडवा में सबसे ज्यादा 45 मिमी (लगभग 2 इंच) बारिश रिकॉर्ड की गई। इंदौर में पौन इंच, बैतूल, सिवनी, धार, उज्जैन और नर्मदापुरम में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा। भोपाल, रायसेन, रतलाम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और अन्य जिलों में भी बारिश हुई।

दुर्घटना की जानकारी:
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति, पत्नी और बेटा शामिल हैं, जबकि बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अगले 24 घंटे में बारिश की चेतावनी:


उज्जैन, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, धार, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, निवाड़ी और टीकमगढ़ जिलों में अगले 24 घंटों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में धूप खिली रहेगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, और जबलपुर में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

बारिश के आंकड़े:


मंडला और सिवनी जिले इस साल सबसे ज्यादा बारिश वाले जिलों में शामिल हैं। मंडला में अब तक 59.5 इंच और सिवनी में 56 इंच बारिश दर्ज की गई है।

source internet

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News