यात्रियों के लिए रेलवेज की सौगात! गर्मियों में राहत के लिए चलायेगी इंदौर-भोपाल से स्पेशल ट्रेनें

By
On:
Follow Us

यात्रियों के लिए रेलवेज की सौगात! गर्मियों में राहत के लिए चलायेगी इंदौर-भोपाल से स्पेशल ट्रेनें, मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है! गर्मी और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के लिए इंदौर-भोपाल होते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इनमें गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर, इंदौर-निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल समेत कई ट्रेनें शामिल हैं. इन सभी ट्रेनों की रूट और समय सारणी नीचे दी गई है. यात्री बुकिंग कराने से पहले इसे जरूर चेक कर लें.

ये भी पढ़े- कार-बाइक छोड़ शख्स ने भैंसे की सवारी! सड़को पर तेज रफ़्तार से दौड़ाता आया नजर, देखे वीडियो

मध्य प्रदेश से गुजरेगी ये खास ट्रेन

  • ट्रेन नंबर 04411 इंदौर-निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 15 जून से शुरू हो चुकी है और अब 01 जुलाई तक हर शनिवार, सोमवार और बुधवार को दोपहर 3 बजे इंदौर से रवाना होगी. ये ट्रेन अगले दिन शाम 4.25 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी.
  • इसी तरह ट्रेन नंबर 04412 निजामुद्दीन-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भी 30 जून तक हर शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को रात 11.15 बजे निजामुद्दीन से चलेगी. ये ट्रेन अगले दिन सुबह 11.30 बजे इंदौर पहुंचेगी. ये ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 05325 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 17 जून से 28 जून तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 9:15 बजे गोरखपुर से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:30 बजे बीना, शाम 3:05 बजे भोपाल, शाम 4:50 बजे इटारसी होते हुए रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में 18 डिब्बे होंगे, जिनमें से 02 थर्ड एसी स्लीपर क्लास, 08 स्लीपर क्लास, 06 जनरल क्लास और 02 एसएलआरडी डिब्बे होंगे.
  • ट्रेन नंबर 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 19 जून से 30 जून तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 10:25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे भोपाल, शाम 3:10 बजे बीना स्टेशन होते हुए रास्ते के अन्य स्टेशनों से होकर शाम 6:00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी.

ये ट्रेनें दोनों दिशाओं में ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नाशिक रोड, भुसावल, खंडवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, ओरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा जंक्शन और बस्ती स्टेशनों पर रुकेंगी.