Railways Axle Counter Box – पटरी के साइड में रखे इन बॉक्स का होता है महत्वपूर्ण काम, आपने भी देखें हैं क्या   

Railways Axle Counter Boxभारतीय रेल नेटवर्क पुरे देश में फैला हुआ है ऐसे में इससे लोगों को काफी सहुलियत हो जाती है। आप भी ट्रेनों में सफर करते हैं लेकिन क्या कभी आपने सफर के दौरान आस पास की चीज़ों कि ओर ध्यान दिया है।  वैसे तो कई लोगो को तो सफर के दौरान अपने आस  पास की चीज़ों को देखने का बहुत शौक होता है। ऐसे ही क्या कभी आपने पटरी के साइड में रखे एल्युमीनियम के बॉक्स  को देखा है। भारतीय रेलवे में इनका काफी महत्वपूर्ण काम होता है।  

यात्रियों की सुरक्षा के लिए होते हैं ये बॉक्स(Railways Axle Counter Box

दरअसल, रेलवे की पटरियों के बिलकुल बगल ऐसा देखा जाता है कि कुछ बॉक्स रखे रहते हैं. ये बॉक्स अमूमन एलुमिनियम के बने होते हैं. आइए आज जाने हैं कि इनका क्या उपयोग है और ये क्यों बनाकर रखे जाते हैं. असल में ये सभी बॉक्स बड़े काम के हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए ही रखे होते हैं. इनमें सेंसर लगा होता है और इनका मुख्य काम ट्रेन की बोगियों के पहिए गिनंने का होता है.

इन्हे कहा जाता है  ‘एक्सल काउंटर बॉक्स’(Railways Axle Counter Box)

इन्हें  ‘एक्सल काउंटर बॉक्स’ कहते हैं और ये बॉक्स तीन से पांच किमी पर लगाए जाते हैं. ये बॉक्स ट्रेन के एक्सल को काउंट करता है. एक्सल ट्रेन की बोगी के दोनों पहियों को जोड़कर रखता है. ये डिवाइस उन्हीं एक्सल की गिनती करता है. यह ‘एक्सल काउंटर बॉक्स’ ट्रेन के गुजरने पर यह बता देता है कि उसमें कितनी पहियों की संख्या कम है. इससे किसी संभावित दुर्घटना के बारे में पता चल जाता है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक्सल काउंटर बॉक्स कोच में लगे एक्सल की गिनती करके अगले वाले बॉक्स को भेज देता है और फिर यही क्रम बना रहता है. अगर एक्सल की संख्या कम हुई या अगली वाली गिनती से इसमें अंतर हुआ तो यह बॉक्स रेड सिग्नल दे देता है. इस प्रकार यह ट्रेन को कई प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा देता है.

Source – Internet 

Leave a Comment