Railway Ticket In 1947 – रेल में सफर करने के लिए 1947 में लगते थे वस इतने रुपए,

By
On:
Follow Us

Railway Ticket In 1947 – रेल में सफर करने के लिए 1947 में लगते थे वस इतने रुपए,

Railway Ticket In 1947 – आज के समय में बस इंटरनेट पर एक ही ट्रेंड चल रहा है जहाँ पुरानी चीज़ों को बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कभी खाने का बिल तो कभी सोने का पुराना रेट, कभी डोसे का बिल उस ज़माने में चीज़ें इतनी सस्ती थी की सब कुछ काफी आसान था। अब आज के समय में तो महंगाई तो अपने चरम पर है। वहीं इसी ट्रेंड के अंतर्गत 1947 का रेलवे टिकट वायरल हो रहा है जिसमे भारत से पाकिस्तान का सफर काफी सस्ता था।

ये भी पढ़े – Gold Silver Price – जानिए सोना चांदी का ताज़ा भाव, वेडिंग सीजन से पहले कीमतों ने छुआ आश्मान,

ट्रैन यात्रा का टिकट वायरल

बता दें कि, यह टिकट पाकिस्तान के रावलपिंडी और अमृतसर के बीच ट्रेन यात्रा का है. इस रेलवे टिकट पर कुल नौ लोगों के नाम लिखे हैं. इस टिकट के मुताबिक, उस समय नौ लोगों के लिए पाकिस्तान के रावलपिंडी से भारत के अमृतसर की रेल टिकट की कीमत केवल 36 रुपये और 9 आने थी |

ये भी पढ़े – OPPO Reno11 Series की लॉन्चिंग डेट से उठा पर्दा, इसके फीचर्स उड़ा देंगे OnePlus की नींद,

टिकट को देखकर समझा जा सकता है कि, भारत से पाकिस्तान के बीच रेलवे का किराया प्रति व्यक्ति मात्र 4 रुपये था. हैरानी की बात तो यह है कि, यह टिकट थर्ड एसी का है, जो एकतरफा यात्रा का है.