Railway Ticket In 1947 – आज के समय में बस इंटरनेट पर एक ही ट्रेंड चल रहा है जहाँ पुरानी चीज़ों को बिल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कभी खाने का बिल तो कभी सोने का पुराना रेट, कभी डोसे का बिल उस ज़माने में चीज़ें इतनी सस्ती थी की सब कुछ काफी आसान था।
अब आज के समय में तो महंगाई तो अपने चरम पर है। वहीं इसी ट्रेंड के अंतर्गत 1947 का रेलवे टिकट वायरल हो रहा है जिसमे भारत से पाकिस्तान का सफर काफी सस्ता था।
ट्रैन यात्रा का टिकट वायरल | Railway Ticket In 1947
बता दें कि, यह टिकट पाकिस्तान के रावलपिंडी और अमृतसर के बीच ट्रेन यात्रा का है. इस रेलवे टिकट पर कुल नौ लोगों के नाम लिखे हैं. इस टिकट के मुताबिक, उस समय नौ लोगों के लिए पाकिस्तान के रावलपिंडी से भारत के अमृतसर की रेल टिकट की कीमत केवल 36 रुपये और 9 आने थी |
टिकट को देखकर समझा जा सकता है कि, भारत से पाकिस्तान के बीच रेलवे का किराया प्रति व्यक्ति मात्र 4 रुपये था. हैरानी की बात तो यह है कि, यह टिकट थर्ड एसी का है, जो एकतरफा यात्रा का है.
Also Read – Electricity Bill In 1940 – बिजली की दर थी इतनी कम, 83 साल पुराना बिजली बिल हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर आया वीडियो | Railway Ticket In 1947
यह टिकट 17 सितंबर 1947 का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर इस टिकट की तस्वीर पाकिस्तान रेल लवर्स नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 15 हजार लोग लाइक कर चुके है.