Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Railway Station – एक माह से बंद है रेलवे स्टेशन की लिफ्ट

By
On:

बुजुर्ग यात्री हो रहे परेशान

Railway Stationबैतूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाने का अभियान चला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बैतूल में यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई लिफ्ट पिछले एक माह से बंद है। अभी 10 दिन और सुधरने में लगेंगे तब तक बुजुर्ग यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बैतूल रेलवे स्टेशन के 1 नंबर प्लेटफार्म पर लगी लिफ्ट खराब होने के कारण 1 नंबर प्लेटफार्म और 2 नं. प्लेटफार्म पर आने-जाने वाले यात्रियों को ओव्हरब्रिज का सहारा लेना पड़ रहा है। वे यात्री जो सीढ़ी नहीं चढ़ पाते हैं ऐसे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बैतूल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रकाश चौधरी से खबरवाणी ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि लगभग 10 सितम्बर को ओव्हर लोड के कारण 1 नं. प्लेटफार्म की लिफ्ट का पॉवर ड्राइव फेल हो गया था जिसके कारण लिफ्ट बंद हो गई है। इसको लेकर कंपनी से बात की गई और जो पाट्र्स इसमें डलना है उसकी कीमत 2 लाख 8 हजार रुपए है जिसका प्रपोजल वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया और वो सेग्शन हो गया है।

अभी भी लिफ्ट को सुधरने में 10 दिन लगेंगे। श्री चौधरी ने बताया कि लिफ्ट में निर्धारित लोड ही लिफ्ट सहन कर पाती है। अगर उससे ज्यादा लोग लिफ्ट का उपयोग करेंगे तो उसमें इसी तरह की खराबी आने के चांस ज्यादा रहते हैं। यात्रियों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने यह लिफ्ट लगवाई है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News