railway station – वर्ल्ड क्लास स्टेशनों की सूची में शामिल होगा आमला रेलवे स्टेशन 

By
On:
Follow Us

6 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री रखेंगे आधारशिला

railway stationआमला – आदिवासी बहुल जिले के एक तहसील मुख्यालय पर स्थित आमला स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनने का सौभाग्य मिलने जा रहा है , जो आमला के रेल यात्रियों एवं नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा ।

        नागपुर मंडल (मध्य रेल) के 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रथम चरण में शामिल किया गया है , जिनमें आमला स्टेशन भी शामिल है । मध्य रेल ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की है एवं सम्माननीय रेल यात्रियों से होने वाले सुधार कार्यो संबंधी उनके सुझाव भी ई-मेल के माध्यम से आमंत्रित किए हैं।

         उल्लेखनीय है कि आगामी 6 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र मोदी जी भारतीय रेलवे के लगभग 500 स्टेशनों को ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना‘‘ के तहत वर्ल्डक्लास स्टेशन बनाए जाने की एक महत्वकांक्षी योजना की आधारशिला रखने वाले हैं। रेलवे स्टेशनों पर 6 अगस्त को सुबह 9:00 बजे से कार्यक्रमों का भव्य आयोजन प्रारंभ होगा। ठीक 11:00 बजे प्रधानमंत्री जी का संबोधन प्रारंभ होगा । प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना‘‘ के विभिन्न पहलुओं की जानकारीयों  को नागरिकों एवं यात्रियों के साथ विस्तार से साझा करते  हुए योजना का लोकार्पण करेंगे।

           आमला स्टेशन के अलावा जिले के बैतूल, घोड़ाडोंगरी एवं मुलताई स्टेशनों को भी ‘‘अमृत भारत स्टेशन योजना‘‘  में शामिल किया गया है।

             इस संबंध में आमला स्टेशन प्रबंधक वी के पालीवाल से संपर्क करने पर उन्होंने कार्यक्रमों के बारे में बताया कि आमला स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने हेतु होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां माननीय मंडल रेल प्रबंधक नागपुर (मध्य रेल) श्री तुषार कांत पांडे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चल रही हैं।

        स्टेशन प्रबंधक पालीवाल ने जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी यात्रियों एवं नागरिकों से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया है।

Leave a Comment