Railway Lower Berth – रेलवे में बदल गए Lower Berth के नियम, सभी ट्रेनों में हुए लागू  

By
On:
Follow Us

Railway Lower Berthआज के समय में भारतीय रेलवे एक ऐसा ट्रांसपोर्ट का जरिया बन गया है जिससे किआ हर दिन लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं। रेलवे में आज आप आसानी से लम्बी दुरी का सफर आसानी और आरामदायक तरीके से कर सकते हैं। ऐसे में सभी को ये उम्मीद होती है की उन्हें लोअर बर्थ मिल जाए जिससे ट्रेन का सफर मजेदार हो जाते है।

लेकिन अब ट्रेन में लोअर बर्थ पसंद करने वालों के लिए एक बुरी खबर है क्यूंकि रेलवे ने इसके नियमों को लेकर बदलाव किया है। किसी भी मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में अब निकले सीट की बुकिंग कुछ लोगों के लिए रिजर्व कर दी गई है. इस श्रेणी में अब अकेले या छोटे बच्चों को लेकर सफर करने वाले कोई भी बुजुर्ग या महिला सबसे पहले प्रायरिटी पर आएंगे। 

लोअर बर्थ के ये होंगे हक़दार | Railway Lower Berth 

निचले सीट का हकदार हर हाल में दिव्यांगजन होंगे. दिव्यांग जनों और उनके साथ सफर करने वाले लोगों को निचले शीट मुहैया कराने का नया नियम दिया गया है इसके तहत सीट बुक करने वाला दिव्यांगजन और उनके साथ सफर करने वाला अन्य यात्री निचले सीट का हकदार होगा.

रेलवे बोर्ड ने अपने अलग-अलग जोन को 31 मार्च को जारी आदेश में यह स्पष्ट कर दिया है कि स्लीपर क्लास में 4 से 2 नीचे वाली और दो मध्य वाली तथा तृतीय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बों में 2 सीट एक निचली और एक मध्य वाली दोनों साथ में आरक्षित रहेंगी.

सामान्य लोगों को ऐसे मिलेगी निचली सीट | Railway Lower Berth 

इसके अलावा अगर आपको निचली सीट चाहिए तो कभी भी ट्रेन में बुकिंग करने के लिए यात्रा से कुछ समय पहले टिकट बुकिंग का चुनाव करें जिस समय सीटें ज्यादा खाली रहती हैं और आईआरसीटीसी में टिकट बुक करने समय  टर्म्स एंड कंडीशन के ऊपर वाला एक और चेक मार्क होता है जिसमें लिखा हुआ रहता है कि टिकट है तभी बुक करें जब दिए गए आदेश अनुसार उपलब्ध हूं उसे भी चेक जरूर करें.

Source – Internet 

Leave a Comment