Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Railway: रेलवे जी एम ने किया आमला रेलवे स्टेशन का निरिक्षण

By
On:

आमला – रेलवे महाप्रबंधक ने एक घंटे आमला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, सेनेटरी पेड और वाटर कूलर मशीन का लोकार्पण किया फोटो आमला।

रेलवे महाप्रबंधक मुंबई अनिल कुमार लाहोटी ने मंगलवार को करीब 1 घंटे आमला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उनके साथ डीआरएम नागपुर श्रीमती ऋचा खरे सहित सभी ब्रांच के प्रमुख अधिकारी साथ थे।आमला पहुंचने पर स्काउट गाइड और आरपीएक बैंड ने महाप्रबंधक का स्वागत किया।

महाप्रबंधक श्री लाहोटी ने स्टेशन यार्ड लेट आउट और फ्यूचर प्लान की जानकारी ली। इसके उपरांत लॉबी का निरीक्षण किया। उन्होंने रिफ्रेशमेंट और वेटिंग रूम की व्यवस्था भी देखी।रेलवे स्टेशन पर बनाए गए नवनिर्मित वीआईपी रूम का निरीक्षण भी किया।महाप्रबंधक ने बुकिंग ऑफिस,आरपीएफ बैरक में सुविधाओ का निरीक्षण किया।

अंत में उन्होंने नर्मदा रनिंग रूम का निरीक्षण किया। बुकिंग ऑफिस परिसर में विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने जीएम को रेलवे संबंधी ज्ञापन दिया। 10 बजकर 16 मिनट पर स्पेशल ट्रेन से महाप्रबंधक मुल्ताई के लिए रवाना हुए।

जीएम ने सेनेटरी पेड़ और वाटर कूलर मशीन का लोकार्पण किया

रेलवे जीएम अनिल कुमार लाहोटी ने नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा प्रदत्त महिला सेनेटरी पेड वेडिंग मशीन का लोकार्पण किया।इस अवसर पर डीआरएम ऋचा खरे,वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, एसएम वीके पालीवाल,यूनियन के मंडल कार्यकारी अध्यक्ष हबीब खान,मंडल सचिव एम के झा,रनिंग शाखा अध्यक्ष राजेश कोसे, कोषाध्यक्ष डीके सागरे,जयंत पवार,संजय डोंगरे मौजूद थे।

महाप्रबंधक ने समाजसेवी उपाध्याय परिवार द्वारा भेंट की गई वाटर कूलर मशीन का बुकिंग ऑफिस परिसर में लोकार्पण किया। उन्होंने समाजसेवियों द्वारा प्लेटफार्म पर लगाई गई दो अन्य वाटर कूलर मशीन का भी लोकार्पण किया।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News