मुलताई – रेलवे के जीएम अनिल लोहाटी मंगलवार को सुबह 11:30 बजे मुलताई के रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के लिए मुलताई पहुंचे। इस दौरान उनके भाजपा के नेता हेमंत शर्मा ने मुलताई में ओव्हरब्रिज बनाने का आग्रह किया तो अनिल लोहाटी ने कहा कि केंद्र सरकार की राशि स्वीकृत हो चुकी है आप राज्य सरकार से पैसे ले आओ हम ओव्हरब्रिज बना देंगे।
हेमंत शर्मा ने मुलताई में विभिन्न ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग भी उनके सामने रखी। इसके बाद जीएम ने मुलताई रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और रेलवे स्टेशन के बाहर बने रेल कर्मियों के क्वार्टर में भी पहुँचे।रेलकर्मी के परिजनों से चर्चा की,उन्होंने उनसे पूछा कि क्वार्टर में किसी तरह की परेशानी तो नहीं है।
इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन के बाहर बने गार्डन का निरीक्षण किया और गार्डन की खूबसूरती और रखरखाव को देखते हुए माली को पुरस्कृत किया। लगभग पौन घंटा स्टेशन पर निरीक्षण करने के बाद मुलताई से रवाना हो गए।
स्टेशन की अन्य समस्याओं को लेकर उन्होंने किसी से कोई चर्चा नहीं की एवं लोगों से दूरी बनाकर रखी। जन आंदोलन मंच के आंदोलन को देखते हुए जीएम की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई थी।