Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी का खुला दावा- बिहार की जनता का जुड़ाव सबसे अलग

By
On:

बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन की ओर से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा के 12वें दिन गुरुवार (28 अगस्त, 2025 को राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. बता दें कि लोकसभा में नेता विपक्ष ने एक दिन पहले ही जानकी मंदिर में दर्शन की इच्छा जाहिर की थी. हालांकि उस समय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए परमिशन नहीं दी थी. 

वोटर अधिकार यात्रा के तहत सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप सब याद कीजिए कि आजादी से पहले आपको क्या कहा जाता था, अछूत कहा जाता था. ये लोग आप सभी से आपका हक छीनना चाहते हैं. सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि ये गरीबों के वोट चोरी करना चाह रहे हैं, क्योंकि ये आपकी आवाज़ को दबाना चाहते हैं. इसमें एक भी आमिर आदमी नहीं है, लेकिन हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे.

राहुल गांधी का हैरान कर देने वाला दावा
राहुल गांधी ने इस दौरान दावा करते हुए कहा कि मेरे पास छोटे-छोटे बच्चे आ रहे हैं और कान में कह रहे हैं कि बीजेपी वोट चोरी कर रही है. हमने अभी तक सिर्फ कर्नाटक का सबूत दिया है और आने वाले समय में लोकसभा का भी सबूत देंगे और बाकी अन्य राज्यों का भी सबूत देंगे. हम दिखा देंगे कि भाजपा वोट चोरी करके चुनाव जीतती है. जय बिहार जय हिन्द. 

'बिहार में यात्रा करके मुझे बहुत मजा आ रहा'
उन्होंने आगे कहा कि मैं सच बताऊं तो बिहार में ये यात्रा करके मुझे बहुत मज़ा आ रहा है, इतना मज़ा और किसी स्टेट में नहीं आया. बिहार के लोगो की राजनीतिक समझ कुछ और ही है. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में विपक्ष की इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News