Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

राहुल गांधी की MP यात्रा: संगठन को मजबूत करने विधायक-ब्लॉक अध्यक्षों को मिलेगी कड़ी ट्यूशन

By
On:

भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 3 जून को मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचकर संगठन सृजन अभियान की शुरूआत करेंगे. राहुल गांधी सुबह साढ़े 10 बजे भोपाल पहुंचेंगे और 11 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार बैठकें लेंगे. राहुल गांधी कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में ही प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद और विधायकों के साथ लंच भी करेंगे. इस अभियान के जरिए मध्य प्रदेश में पार्टी संगठन को मजबूत करने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और विभिन्न इकाईयों के बीच समन्वय बनाया जाएगा और आगामी चुनाव के लिए पार्टी की मजबूत जमीन तैयार की जाएगी.

एयरपोर्ट से सीधे पीसीसी पहुंचेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी सुबह 10ः30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधे भोपाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से पीसीसी के बीच जगह-जगह राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया जाएगा. हालांकि स्वागत के स्थान को कम किया गया है, ताकि वे समय से कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंच सकें.

  • सुबह 11 बजे से राहुल गांधी राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी सीनियर लीडर मौजूद होंगे. इसमें राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी और किस तरह चुनाव को लेकर अभी से रणनीति बनाकर आगे बढ़ा जाए इस पर चर्चा की जाएगी. यह बैठक 1 घंटे तक चलेगी.
  • दोपहर 12 बजे से राहुल गांधी प्रदेश के सांसदों और विधायकों के साथ चर्चा करेंगे. प्रदेश में लोकसभा का एक भी कांग्रेस सांसद नहीं है. हांलाकि राज्यसभा सांसद जरूर इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक में विधायकों से उनकी क्षेत्र की समस्याओं ओर अपेक्षाओं पर चर्चा होगी. यह बैठक आधा घंटे चलेगी.
  • दोपहर 12:30 से राहुल गांधी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किए पर्यवेक्षक और प्रदेश कार्यालय द्वारा नियुक्त प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें पार्टी संगठन के पुनर्गठन और प्रभावी नेतृत्व नियुक्ति पर चर्चा होगी. यह बैठक 1 घंटे तक चलेगी.
  • दोपहर 1ः30 से राहुल गांधी ने विशेष परामर्श और अनौपचारिक चर्चा के लिए समय रखा है. इस दौरान राहुल गांधी विधायक और पदाधिकारियों के साथ लंच भी करेंगे.
  • दोपहर 2:30 बजे राहुल गांधी रवीन्द्र भवन में कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिध, जिला कांग्रेस अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के अधिवेशन में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम 4 बजे तक चलेगा. राहुल गांधी साढ़े 4 बजे भोपाल से रवाना होंगे.

 

 

पार्टी संगठन को मजबूत करने का मिलेगा मंत्र

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री संजय कामले के मुताबिक "संगठन सृजन अभियान से प्रदेश में कांग्रेस संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी. इस अभियान के जरिए पार्टी के जमीनी स्तर तक संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा. ब्लॉक और जिला स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाएगा, ताकि कार्यकर्ताओं का सीधा संवाद जनता से हो सके. युवा और अनुभवी नेताओं को आगे बढ़ने का मंच मिल सकेगा. यह अभियान पार्टी के लिए नई शुरूआत है."

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News