जातिगत जनगणना की मांग पर बोले रामेश्वर शर्मा
Rahul Gandhi Caste – भोपाल(ई-न्यूज) – अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए मशहूर भोपाल शहर की हुजूर विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीत रहे भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक बार फिर कांग्रेस के युवराज को लेकर ऐसी बात कह दी जो चर्चा का विषय तो बनी ही है साथ ही इसको लेकर कांग्रेसियों ने भी चुप्पी साध ली है। गौरतलब है कि लंबे समय से राहुल गांधी जातिगत जनगणना को लेकर कुछ ना कुछ बोलते रहे हैं।
भोपाल के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने काग्रेंस सांसद राहुल गांधी की जातिगत जनगणना की मांग पर टिप्पणी करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में कहा कि राहुल गांधी को पहले तो यह बताना पड़ेगा कि उनकी खुद की जाति क्या है? वैसे तो हम लोग सनातन प्रवृत्ति के लोग हैं। हिंदू समाज में वर्ग-जाति का कोई उल्लेख नहीं होता है। राहुल गांधी अगर आपने जाति पूछना शुरू कर दी तो पहले आपको बताना पड़ेगा कि फिरोज खान का पोता किस जाति का है।
- ये खबर भी पढ़िए : – MP School – 11वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर टाइम टेबल में संशोधन
गौरतलब है कि फिरोज गांधी पारसी समाज से थे और प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुत्री इंदिरा नेहरू से विवाह 1942 को हुआ था। शादी के बाद इंदिरा का नाम इंदिरा गांधी हुआ और उनके दो पुत्र राजीव और संजय गांधी हुए। राजीव गांधी के पुत्र राहुल गांधी हुए जो दादा और पिता की जाति से पारसी हुए। लेकिन वे अपने आपको कई जगह ब्राम्हण बताते हैं इसी को लेकर भाजपा विधायक ने आज टिप्पणी की है और उनकी जाति स्पष्ट करने की बात कही है।(साभार..)
- ये खबर भी पढ़िए : – MP News – रोटी बनाते सूचना मिली मैं हो गई राज्यसभा उम्मीदवार – माया