Rahul Gandhi – नई दिल्ली – अंतत: कांग्रेस ने सस्पेंस खत्म करते हुए नामांकन के अंतिम दिन आज उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीट रायबरेली से राहुल गांधी को रायबरेली से उम्मीदवार घोषित कर दिया और उम्मीदवारी घोषित होते ही आज ही राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी, जीजा राबर्ट वाड्रा और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिार्जुन खडग़े के साथ रायबरेली पहुंचकर फार्म भर दिया। भाजपा ने इस सीट से पूर्व मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट से 2004 से सोनिया गांधी निर्वाचत होते रही हैं। 2019 में आखरी बार चुनाव जीतने के बाद सोनिया गांधी पहली बार आज रायबरेली पहुंची और राहुल के नामांकन के समय उपस्थित रही।
- ये खबर भी पढ़िए :- Hathi Ka Video | माँ से बिछड़ा नन्हा गजराज, जब मिला तो खूब प्यार लुटाया
कांग्रेस के थिंक टेंक और राहुल के प्रमुख सलाहकार जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर राहुल के रायबरेली से लडऩे को लेकर पोस्ट की जिसमें बताया कि वो शतरंज और राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं और सोच समझकर दांव चलते हैं। ऐसा निर्णय पार्टी के नेतृत्व ने बहुत विचार विमर्श करके बड़ी रणनीति के तहत लिया है। इस निर्णय से बीजेपी, उनके समर्थक और चापलूस धराशाही हो गए हैं।
- ये खबर भी पढ़िए :- Cheetah Ka Video | सफारी के दौरान एकाएक टूरिस्टों की जीप पर चढ़ गए कई चीते