खबरवाणी
रघुवंशी प्रीमियर लीग में उमड़ी रघुवंशी समाज की भीड़
मुलताई। रघुवंशी समाज सेवा समिति जिला बैतूल के सानिध्य
में युवा संगठन रघुवंशी समाज के नेतृत्व में व्यापार समिति खेल समिति, सांस्कृतिक समिति द्वारा ग्राम चिखली कला में रघुवंशी प्रीमियर लीग सीजन 4 का आयोजन किया गया है। जिसमें रघुवंशी समाज के साथ क्षेत्र के अनेकों वरिष्ठजनों ने अपनी उपस्थिति देते हुए रविवार को श्री राम जी स्तुति पूजन आराधना कर,, रघुवंशी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस संबंध में कमलेश रघुवंशी ने बताया रविवार को तीन मैच खेले गए।जिसमे प्रथम मुकाबला रघुवंशी विनर और रघुवंशी टाइगर्स के बीच हुआ टाइगर्स ने 83 रन का लक्ष्य रघुवंशी विनर को दिया गया जो 6.3 गेंद में पूर्ण कर लिया।दूसरा मुकाबला रघुवंशी सनराइजर्स और रघुवंशी योद्धा के बीच हुआ जिसमें रघुवंशी योद्धा ने 119 रनों का लक्ष्य 10 ओवर में दिया जो रघुवंशी सनराइजर्स ने 10 ओवर में मात्र 69 रन ही बना पाई। अंतिम मुकाबला रघुवंशी टाइगर्स और रघुवंशी योद्धा के बीच में हुआ जिसमें रघुवंशी योद्धा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 94 रनों का लक्ष्य टाइगर्स को दिया, टाइगर्स ने अपने जो 7 ओवर में 94 लक्ष्य पूरा कर लिया।





