Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Raghav-Parineeti Engagement: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और नेता राघव चड्ढा 13 मई को करेंगे सगाई? जानिए कब होगी शादी

By
On:

Raghav-Parineeti Engagement: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बीते कुछ महीनों से अपने रोमांटिक डेट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं हाल ही में परिणीति जब राघव के साथ स्पॉट हुईं तो उन्होंने रिंग फिंगर में एक अंगूठी पहनी हुई थी। जिसके बाद कयास लगाए गए कि दोनों ने चुपके से सगाई कर ली है।(Raghav-Parineeti Engagement) लेकिन ऐसा नहीं हुआ है क्योंकि अब इस जोड़ी की सगाई की तारीख सामने आ चुकी है। दोनों 13 मई यानी इसी सप्ताह शनिवार को सगाई करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े – Whatsapp New Feature: अब Whatsapp पर भी चलेगा ट्रूकॉलर, परेशान नहीं करेंगे स्पैम कॉल्स, जानिए कैसे करे एक्टिवटे,

150 दोस्त होंगे शामिल | Raghav-Parineeti Engagement

मीडिया में सामने आई जानकारी के अनुसार राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ये सगाई समारोह दिल्ली में रखने वाले हैं। दोनों अपने इस खास दिन पर तकरीबन 150 करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को न्यौता दे चुके हैं।(Raghav-Parineeti Engagement) कार्यक्रम का वेन्यू दिल्ली में रखने की यह वजह भी हो सकती है कि दोनों सगाई दिल्ली में और शादी की पार्टी मुंबई में रखें। हालांकि यह तो वक्त ही बताएगा।

कब है शादी?

बीते दिनों खबर सामने आई थी कि परिणीति और राघव इसी साल अक्टूबर के महीने में शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अब तक दोनों ने तो अपने रिश्ते पर न ही शादी की खबरों पर कोई अधिकारिक बयान दिया है। लेकिन दोनों का साथ में स्पॉट होना, डिनर और लंच डेट पर जाना, मैच देखने जाना यह सब लोगों को इनके रिश्ते की गवाही दे रहा है।

यह भी पढ़े – Today Gold Rate: बाप रे, काफी दिन बाद इतना सस्ता बिक रहा 10 ग्राम सोना, सुन खरीदारी को मची भगदड़,

साथ पढ़ चुके हैं परिणीति और राघव

आपको बता दें कि यह रिश्ता भले ही प्यार में आज बदला हो लेकिन ये दोनों एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं। राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने साथ में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में साथ पढ़ाई की थी। (Raghav-Parineeti Engagement) वर्कफ्रंट की बात करें तो, परिणीति इम्तियाज अली निर्देशित ‘चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकिला से प्रेरित है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Raghav-Parineeti Engagement: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और नेता राघव चड्ढा 13 मई को करेंगे सगाई? जानिए कब होगी शादी”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News