Raas Garba 2022 : रास गरबे का एतिहासिक आयोजन, शक्ति की भक्ति में डूबा शहर

By
Last updated:
Follow Us

महिला सशक्तिकरण को समर्पित कार्यक्रम, युवाओं के शानदार मैनेजमेंट की हो रही सराहना

बैतूल – Raas Garba 2022 – पिछले तीन साल से कोरोना के चलते शहर में भी धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों पर अघोषित रोक लगी हुई थी। इसीलिए इस बार नवरात्र पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दिया और शहर में इस बार विभिन्न क्षेत्रों में जितने गरबों के कार्यक्रम का आयोजन हुआ उतना पहले कभी नहीं हुआ, लेकिन न्यू बैतूल हाई स्कूल ग्राउंड पर हुए रास गरबे के एतिहासिक आयोजन ने शहर के सभी श्रद्धालुओं को माता की भक्ति में झूमने को मजबूर कर दिया।

रास गरबा महोत्सव 2022 के आयोजकों में प्रमुख सदस्य एवं शहर के प्रसिद्ध व्यवसायी राजेश गुगनानी के पुत्र यथार्थ गुगनानी ने बताया कि पिछले एक माह से गरबा महोत्सव को लेकर इंदौर के ट्रेनर ने बैतूल की 180 प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दी और इन प्रतिभागियों ने भी कड़ी मेहनत कर अपने आपको गरबा डांडिया में दक्ष करने का प्रयास किया। दो दिवसीय इस आयोजन में दोनों दिन भारी भीड़ रही। जिसमें सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी सजग रहा इस आयोजन में मुम्बई का प्रसिद्ध बैंड जल्लौस और भोपाल का साउंड सिस्टम बुलाया गया था।

आयोजकों ने भी सुरक्षा की निजी व्यवस्था की थी और मेल और फीमेल बाउंसर नागपुर से बुलाए गए थे। दो दिवसीय इस गरबे में बेस्ट कपल के रूप में अभय आरूषी माहेश्वरी, बेस्ट परफामेंस चेतन्य राजपूत, बेस्ट चाईल्ड माही कौल एवं बेस्ट युवतियों में दीक्षा दीक्षित को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल सहित अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। दूसरे दिन के आयोजन में कार्यक्रम का शुभारंभ कोतवाली टीआई अपाला सिंह ने दीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस मौके पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर शपथ दिलाई। आयोजकों ने सहयोग के लिए प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका परिषद, पत्रकारगणों एवं अन्य सहयोगियों का आभार माना है।

रास गरबा के ये आयोजक

रास गरबा के आयोजकों में सभी युवा साथी शामिल रहे जिन्होंने पिछले दो महीने से इस आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की। इनमें प्रमुख रूप से नुपूर दुबे, यथार्थ राजेश गुगनानी, स्वप्निल पवार और कार्तिक सतीजा का टीम वर्क रहा। इनके अलावा विशेष सहयोगियों के रूप में सक्षम ठाकरे, अंकित दीक्षित, तन्मय दास, अनंत गोयल, राकेश पवार, पवनीत एवं हर्षित शामिल रहे।

शहर में अन्य गरबे के आयोजन

सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल इटारसी रोड पर स्कूल के बच्चों ने भी गरबे की प्रभावी प्रस्तुति दी जिसमें डीआईडी सुपर मॉम की उपविजेता साधना मिश्रा शामिल हुई। स्कूल की डायरेक्टर दिपाली निलय डागा ने भी स्कूल के बच्चों के साथ गरबा किया। इसके अलावा प्रसिद्ध कोरियाग्राफर बादल मोटवानी द्वारा जेएच कालेज के सामने ताप्ती क्लब कम्पाउंड में नियोन गरबा नाईट का आयोजन किया गया। इसी तरह अम्बा माई कुंबी समाज द्वारा गरबे का आयोजन किया गया। वहीं होटल आभाश्री के सामने डागा कम्पाउंड में कलश आदी शक्ति गरबा डांडिया का आयोजन पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया और आज भी किया जाएगा। गौरतलब है कि इस बार जिस उत्साह से गरबे के आयोजन किए गए वैसा पहले कभी नहीं देखा गया।

Leave a Comment