Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बलिया में पूजा चौहान की मौत पर उठे सवाल, बहन ने हत्या का आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग

By
On:

बलियाः उत्तर प्रदेश के बलिया में पूजा चौहान की मौत के केस सुर्खियों में है. पुलिस के अजीबो गरीब खुलासे सुन मृतक की बहन भड़क उठीं और पुलिस पर जांच में गड़बड़ी करने के साथ ही कई तथ्य छिपाने के आरोप लगाए. बलिया जिले के नगरा थाना इलाके के सरंया गुलाब राय गांव में चौकीदार धर्मराज की बेटी के हाथ बनाकर पेड़ पर लटकाने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए youtube देखकर आत्महत्या करने की थ्योरी बता दी. मामले पर मृतक की बहन ने सीबीआई जांच की मांग की है.

बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि नगरा थाना इलाके के सराय गुलाब राय गांव में एक युवती पूजा चौहान की पेड़ पर हाथ बंधे शव लटकाने के मामले में पुलिस की जांच में अब तक आत्महत्या प्रतीत हो रही है. युवती ने youtube देखकर पेड़ पर चढ़कर हाथ बांधकर खुद ही आत्महत्या की है. पुलिस को मिले से मोबाइल से सर्विसलांस और काल डिटेल और साक्ष्यों से मिली जानकारी से आत्महत्या प्रतीत होता है. मृतिका पूजा चौहान की बहन नेहा चौहान ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं है मेरी बहन को हत्या करके हाथ बांधकर पेड़ पर लटकाया गया है.

नेहा चौहान ने कहा कि पेड़ बिल्कुल फिसलन भरा और चिकना है. 20 फुट की ऊंचाई से कैसे कोई आत्महत्या कर सकता है. वो भी हाथ बांधकर अगर कोई ऐसा कर सकता है तो करके दिखाएं मैं भी देखूं कि वो कैसे करते हैं. पुलिस के खुलासे में बिल्कुल सच्चाई नहीं है. इस घटनाक्रम में सीबीआई की जांच की मांग करती हूं. हमें पुलिस पर भरोसा नहीं रह गया है हमारी बहन के साथ अन्याय पुलिस कर रही है.

पुलिस मौत के दिन ही परिवार वालों से शव देखने तक नहीं दिया, झूठ बोलती रही. इससे साफ पता चल रहा है कि पुलिस कुछ छिपा रही है. क्योंकि मृतिका बहन पूजा चौहान के बाल बिखरे हुए थे और पूरे शरीर में आटा लगा हुआ है. मुझे लगता है कि खाना बनाते समय उनकी हत्या की गई है और हाथ बांधकर पेड़ पर लटका दिया गया है. पुलिस का फर्जी खुलासा मेरी बहन के साथ अन्याय हुआ है और पूरे इस समाज की बेटी बहनों के साथ अन्याय हुआ है इसलिए सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News