परीक्षा में पूछा सवाल- क्रिया किसे कहते है? छात्र का जवाब देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में एक छात्र की परीक्षा कॉपी दिखाई दे रही है, जिसमें कुछ सवाल-जवाब लिखे हुए हैं. ये वीडियो वायरल है,बच्चे दिल के सच्चे होते हैं, लेकिन कई बार जब उनके पास जवाब नहीं होता, तो वो सच को इस तरह से तोड़-मरोड़ देते हैं कि सुनने वाले का दिमाग ही चकरा जाता है. ये तरकीब वो स्कूलों में भी अपनाते हैं. जब कोई सवाल उन्हें नहीं आता, तो जवाब ऐसे घुमाते हैं कि टीचर भी दंग रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस बच्चे के साथ भी हुआ होगा!
ये भी पढ़े- Viral Dance Video: हरियाणवी गाने पर ताऊ ने किया धोती फाड़ डांस! वीडियो देख आप भी हो जाओगे ताऊ के फैन
आजकल एक बच्चे की टेस्ट कॉपी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. क्लास टेस्ट में टीचर ने उससे कुछ सवाल पूछे, जिनका उसने जवाब तो दिया, लेकिन इतने गलत कि टीचर को पढ़कर यकीनन बेहोशी ही आ गई होगी. उसने कॉपी में सीधे अंडा दे दिया यानी कि 0 मार्क्स. उसने क्या लिखा, ये आप भी पढ़ लीजिए!
कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम अकाउंट @n2154j पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक छात्र की स्कूल कॉपी दिख रही है. इस कॉपी में कुछ सवाल लिखे हैं, जिनके जवाब छात्र ने दिए हैं. ये वीडियो वायरल है, इसलिए मीडिया इसकी पूरी सत्यता का दावा नहीं करता, क्योंकि कई बार ऐसे जवाब खुद बड़े लोग वायरल करने के लिए लिख देते हैं. वीडियो में छात्र से हिंदी व्याकरण से जुड़े 4 सवाल पूछे गए थे. इन चारों के पूरे नंबर 10 हैं. जब टीचर ने ये जवाब पढ़े तो उसने छात्र को 10 में से 0 अंक दे दिए.
बच्चे ने लिखे ये जवाब
पहला सवाल है- “सबसे जहरीला सांप कौन सा होता है?” इस का जवाब छात्र ने दिया- “आस्तीन का सांप.” इतना ही नहीं, दूसरा सवाल है- “क्रिया को क्या कहते हैं?” छात्र लिखता है- “मृत शरीर को जलाना क्रिया कहलाता है.” तीसरा सवाल है- “वाचन को क्या कहते हैं?” इसका जवाब पढ़कर आप हंसी रोक नहीं पाएंगे. छात्र लिखता है- “शादी में सात फेरों में लिए जाने वाले वादे को वचन कहते हैं.” चौथा सवाल है- “रामचंद्र जी के घोड़े पर कुछ वाक्य लिखिए.” इस सवाल का जवाब हम यहां लिख भी नहीं सकते, आप खुद वीडियो देखकर हंस सकते हैं!
ये भी पढ़े- टॉयलेट शीट में से निकला ज़हरीला कोबरा सांप! जिसे देख महिला के उड़ गए होश, देखे वीडियो
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को अब तक 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- ऐसे बच्चे दुनिया में कम ही मिलते हैं. एक ने कहा कि पहले सवाल का तो सही जवाब दिया है छात्र ने. वहीं एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ये बच्चा पढ़ाई में बहुत तेज है, बहुत आगे जाएगा.
2 thoughts on “परीक्षा में पूछा सवाल- क्रिया किसे कहते है? छात्र का जवाब देख नहीं रोक पाओगे अपनी हंसी”
Comments are closed.