Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Python Viral News – आठ फीट लंबा अजगर खड़ी कार में घुसा, गाड़ी में बैठे लोगो में मची हड़कंप,

By
On:

Python Viral News – आठ फीट लंबा अजगर खड़ी कार में घुसा, गाड़ी में बैठे लोगो में मची हड़कंप,

Python Viral News – अंबिकापुर के गांधी चौक स्थित होटल जायसवाल के सामने खड़ी एक कार में आठ फीट के अजगर के घुस जाने से हड़कंप मच गया। अजगर कार के इंजन की तरफ घुसा था। होटल संचालक के पुत्र जैसे ही बाहर निकले और कार पर उनकी नजर गई तो देखा कि काफी बड़ा अजगर इंजन की ओर जमा हुआ है। वहीं, अजगर को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद मौके पर सर्प मित्र सत्यम द्विवेदी को बुलाया गया। सत्यम द्विवेदी ने काफी मशक्कत के बाद कार से अजगर को रेस्क्यू किया और बाद में जंगल में छोड़ दिया।

ये भी पढ़े – Video – बुजुर्ग व्यक्ति ने वर्ल्ड की सबसे छोटी बाइसिकल के साथ कुछ ऐसा कि देख लोगों के उड़ गए होश,

आठ फीट लंबा था अजगर

ये भी पढ़े – Viral Video – स्ट्रीट आर्टिस्ट सड़क पर इस शख़्स ने दिखाया ऐसा करतब की देखते ही रह गए लोग,

मालूम हो कि गांधी चौक स्थित होटल जायसवाल के सामने खड़ी कार से जिस अजगर को रेस्क्यू किया गया उसकी लंबाई आठ फीट थी। सर्प मित्र सत्यम ने इस पूरे मामले पर बताया कि शहर में अजगर कैसे पहुंचा यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि शहर में अजगर का लगातार निकलना अच्छी बात है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मैंने दर्जनों की संख्या में अजगर पकड़े हैं, जो जैव जैव विविधता के लिए अच्छी बात होने के साथ-साथ अच्छा संकेत भी है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News