Putin India Visit 2025 LIVE Updates: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. यह दौरा 4 से 5 दिसंबर 2025 तक चलेगा. इस दौरान पुतिन इंडिया-रूस समिट में शामिल होंगे, पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ डिनर में उपस्थित रहेंगे. राजधानी दिल्ली में कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ-साथ कई रूट डायवर्ट किए गए हैं.
पुतिन की 10वीं भारत यात्रा
पिछले 15 सालों में यह पुतिन का 10वां भारत दौरा है. उनके पहले दौरे 2000 से लेकर 2021 तक कई महत्वपूर्ण रक्षा और ऊर्जा समझौते हो चुके हैं. इस बार भी करीब 25 अहम समझौतों पर मोहर लगने की उम्मीद है. पुतिन अपने साथ 5 से 7 बड़े मंत्री और सलाहकार लेकर आए हैं.
23वीं इंडिया-रूस समिट
दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पुतिन और मोदी के बीच सीमित बैठक होगी, जिसके बाद डेलीगेशन-लेवल चर्चा शुरू होगी. माना जा रहा है कि कच्चे तेल की सप्लाई, S-400 मिसाइल सिस्टम और फ्री ट्रेड एग्रीमेंट जैसे मुद्दे बैठक का मुख्य एजेंडा रहेंगे. लंच के बाद दोनों देश संयुक्त बयान जारी करेंगे.
दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्ट
पुतिन के दौरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कई रूट डायवर्ट किए हैं. एयरपोर्ट से होटल तक जाने वाले NH8, धौला कुआं और दिल्ली कैंट में ट्रैफिक कंट्रोल किया गया है. सरदार पटेल मार्ग, पंचशील मार्ग और शांतिपथ पर धीमी गति से ट्रैफिक की अनुमति है. शुक्रवार को राजघाट, हैदराबाद हाउस और राष्ट्रपति भवन के आसपास और भी ज्यादा ट्रैफिक बंदिशें रहेंगी.
पुतिन का भव्य स्वागत
दिल्ली के 3 मूर्ति मार्ग पर पुतिन के स्वागत के लिए बड़े-बड़े फ्लेक्स बोर्ड और रूसी झंडे लगाए गए हैं. पीएम मोदी गुरुवार शाम को पुतिन के सम्मान में निजी डिनर का आयोजन करेंगे. शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में उन्हें त्रि-सेवा गार्ड ऑफ ऑनर मिलेगा. इसके बाद वे राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि देंगे.
Read Also:Ratna Chikitsa: कौन-सा रत्न किस बीमारी में देता है फायदा?
भारत में लॉन्च होगा रूसी चैनल
23वीं इंडिया-रूस समिट के बाद राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा आयोजित स्टेट डिनर के दौरान रूस अपना राज्य-नियंत्रित चैनल RT का इंडियन वर्जन लॉन्च करेगा. यह चैनल भारत में रूसी खबरें और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी सामग्री पेश करेगा.





