Punjabi Bhindi Masala Recipe – रेस्ट्रोरेन्ट जैसी पंजाबी भिंडी मसाला बनाये अब घर पर, जाने विधि और सामग्री,

By
On:
Follow Us

Punjabi Bhindi Masala Recipe – रेस्ट्रोरेन्ट जैसी पंजाबी भिंडी मसाला बनाये अब घर पर, जाने विधि और सामग्री,

ये भी पढ़े – Exter को हवा नहीं लगने दे रही Tata की ये लक्ज़री कार, हाई क्लास फीचर्स के साथ मजबूती में No.1

Punjabi Bhindi Masala बनाने की सामग्री –

250 ग्राम भिंडी, 1 बारी$क कटा प्याज, 1 बारीक कटा टमाटर, 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1/2 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट, 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर, 3/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, 3/4 टीस्पून धनिया पाउडर, 1/4 टीस्पून अमचूर पाउडर, 1/4 टीस्पून कसूरी मेथी, चुटकी भर गरम मसाला पाउडर, 1/2 टीस्पून जीरा, तेल, नमक स्वादानुसार, गार्निशिंग के लिए धनिया।

ये भी पढ़े – Vivo ने पेश किया iPhone से भी तगड़ा स्मार्टफोन! कैमरा क्वालिटी ऐसी कि दीवानी हो जायेगी पापा की परिया

Punjabi Bhindi Masala बनाने की विधि

भिंडी को मध्यम आंच पर 8 मिनट तक सॉते करने के बाद प्लेट में निकाल लें। कड़ाही में जीरा भूनें। उसमें प्याज और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर 4 मिनट तक सॉते करें। अब उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर 3 मिनट तक सॉते करें, फिर लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर और कसूरी मेथी मिलाएं। उसमें टमाटर डालने के बाद 6-7 मिनट तक सॉते करें। ऊपर से ढक दें। भिंडी मिलाकर 10 मिनट तक पकाएं (ढक्कन हटा दें)। उसमें नमक और गरम मसाला पाउडर मिलाकर गैस बंद कर दें।सर्विंग बोल में निकालें और धनिया पाउडर से गार्निश कर गर्मागर्म सर्व करें।

2 thoughts on “Punjabi Bhindi Masala Recipe – रेस्ट्रोरेन्ट जैसी पंजाबी भिंडी मसाला बनाये अब घर पर, जाने विधि और सामग्री,”

Comments are closed.