Punch CNG vs Altroz CNG: टाटा की ये दो कारें आ कुछ नए अंदाज़ के साथ, होंगे ये खास फीचर्स,

By
On:
Follow Us

Punch CNG vs Altroz CNG: बढ़ते फ्यूल की कीमत के बीच सीएनजी से चलने वाली कारों की डिमांड देश के बाजार में काफी तेजी से बढ़ी है। अब खबर आ रही है कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी पॉपुलर कार अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) और माइक्रो एसयूवी पंच (Tata Punch) को सीएनजी वर्जन के साथ बाजार में पेश करेगी। इसके साथ ही बाद में इन्हें इलेक्ट्रिक अवतार में भी बाजार में उतारा जाएगा।

यह भी पढ़े – Suzuki Burgman Electric Scooter: इस दिन होगी लॉन्च होगी सुजुकी की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक पर आया सभी का दिल,

आपको बता दें कि इस साल सम्पन्न हुए ऑटो एक्सपो में कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज़ Punch CNG vs Altroz CNG को सीएनजी अवतार में शोकेस किया था। इन दोनों के रियर फ्लोर के ऊपर एक नया डुअल सिलेंडर लेआउट सेटअप देखा जा सकता था। इसमें 30 लीटर क्षमता वाले सिलेंडर का उपयोग किया गया है।

जबरदस्त पावरट्रेन के साथ आएगी ये दोनों कार

कंपनी फर्स्ट-इन-सेगमेंट लीकेज डिटेक्शन तकनीक के साथ अपनी इन दोनों कारों को लांच करेगी। इस तकनीक में गैस रिसाव की स्थिति में यह कार ऑटोमेटिकली पेट्रोल पर स्विच हो जाएगी। इनमें कंपनी फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.2L पेट्रोल इंजन देने वाली है। सीएनजी पर इस इंजन की क्षमता 77PS की मैक्सिमम पॉवर और 95Nm का पिक टार्क जेनरेट करने की होगी। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़े – Upcoming Honda Electric Scooters: तबाही मचाने हौंडा की ये दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, डिटेल्स हुई लीक,

Punch CNG vs Altroz CNG के फीचर्स

कंपनी की कार Punch CNG vs Altroz CNG में आपको इनके रेगुलर पेट्रोल मॉडल की तरह ही एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसे फीचर्स कंपनी उपलब्ध करा सकती है।

इनकी लॉन्चिंग की बात करें तो कंपनी ने इसे लेकर अभी कुछ साफ नही किया है। लेकिन इनके जल्द लांच होने की संभावना है। इसके साथ ही इनके इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम शुरू हो गया है। ऐसे में अब देखना होगा कि इसका इलेक्ट्रिक वेरिएंट कब तक बाजार में आता है।

1 thought on “Punch CNG vs Altroz CNG: टाटा की ये दो कारें आ कुछ नए अंदाज़ के साथ, होंगे ये खास फीचर्स,”

Leave a Comment