बैतूल{Puliya se gira truck} – एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गया। ट्रक के पुलिया के नीचे गिरते ही ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें चालक और परिचालक दोनों बुरी तरह से फंस गए थे। दोनों डायल 100 और ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल बाहर निकालकर घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर बगडोना के पास सोमवार प्रात: 4 बजे घटित हुआ।
परचुन सामान भरकर जा रहा था परासिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक इंदौर से किराना सामान भरकर ट्रक छिंदवाड़ा जिले के परासिया जा रहा था। इसी दौरान बगडोना में ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुलिया में जा गिरा। हादसे का शिकार हुए ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर दोनों ही ट्रक में बुरी तरह फंस गए। उनकी हालत ऐसी नहीं थी कि वे खुद बाहर निकल सके।
दोनों को सांत्वना देते हैं डायल 100 के कर्मी
इधर लोगों ने ट्रक पुलिया में गिरा और ड्राइवर-कंडक्टर को उसमें फंसा देखा तो 100 डायल को सूचना दी। साथ ही मौके पर मौजूद रहकर ट्रक में फंसे ड्राइवर और क्लीनर को दिलासा देते रहे। सूचना मिलते ही 100 डायल मौके पर पहुंची और दोनों को लोगों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाला। उन्हें इलाज के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया गया है।